चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर दौड़ी खुशी की लहर

Jagannath Prasad
2 Min Read

अखिल भारतीय युवा जाट महासभा के कार्यकर्ताओं ने किया माल्यार्पण

आगरा (किरावली) । केंद्र सरकार द्वारा शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा पर उनके अनुयायियों और किसानों में खुशी की लहर है।

इसी श्रृंखला में अखिल भारतीय युवा जाट महासभा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए मिष्ठान्न वितरण किया। ढोल नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ता जमकर थिरके। इस दौरान सामूहिक रूप से कस्बा स्थित पूर्व प्रधानमंत्री के प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण किया गया।

सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को सम्मान देकर केंद्र सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। आजीवन किसानों के लिए समर्पित चौधरी साहब ने किसान कल्याण के लिए अनेक कार्य किए। जीवनपर्यंत लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण के प्रति वह समर्पित रहे और उन्होंने आपातकाल का डटकर मुकाबला किया। उन्होंने अपने निर्णयों से पूरे देश को यह बताया कि किसान का बेटा देश के भरण-पोषण से लेकर नीतिगत निर्णय भी ले सकता है। उनको देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलना हम सभी के लिए हर्ष का अवसर है।

See also  विषैला कीड़े के काटने से मासूम की हुई मृत्यु, मचा कोहराम

इस मौके पर जिला महामंत्री संतोष चाहर, वरिष्ठ नेता फौरन सिंह इन्दौलिया, राधेश्याम भगत, चौधरी पूरन सिंह, यतेंद्र चाहर, राष्ट्रीय जाट महासभा युवा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र चाहर, भूपेंद्र इन्दौलिया, गंगाराम माहौर, गजेंद्र इन्दौलिया, राजेंद्र निडर, देवेश चौधरी, सत्यवीर चाहर, जीशान अहमद, राहुल चाहर, राजू भगौर, जीतू चौधरी, पवन चाहर, यशपाल सिंह, सोनू चौधरी, विराट, नरेंद्र चाहर, मनीष, अभिषेक दिवाकर आदि मौजूद रहे।

See also  समाजवादी अल्पसंख्यक सभा ने मनाया शिवपाल सिंह यादव का 69 वा जन्मदिवस,चादर पोशी कर मांगी लंबी उम्र की दुआ
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.