Etah News: शिक्षा के मंदिर को तोड़कर बन रहीं दुकानें, प्रशासन ने लिया संज्ञान; ADM-SDM ने किया निरीक्षण, प्रबंधन से मांगा स्पष्टीकरण

Pradeep Yadav
2 Min Read
Etah News: शिक्षा के मंदिर को तोड़कर बन रहीं दुकानें, प्रशासन ने लिया संज्ञान; ADM-SDM ने किया निरीक्षण, प्रबंधन से मांगा स्पष्टीकरण

अलीगंज, उत्तर प्रदेश: गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज, जिसे कभी अलीगंज क्षेत्र का गौरव और शिक्षा का केंद्र माना जाता था, अब धीरे-धीरे मुनाफे का अड्डा बनता जा रहा है। विद्यालय के पुराने कक्षों को ध्वस्त कर वहां तेजी से व्यावसायिक दुकानों का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर प्रशासन ने आखिरकार संज्ञान ले लिया है। इस बड़े “घोटाले” की खबर जब प्रमुख अखबारों में प्रकाशित हुई और मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा, तब प्रशासन हरकत में आया।

ADM और SDM ने किया स्थलीय निरीक्षण

अपर जिलाधिकारी प्रशासन के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी अलीगंज राजस्व टीम के साथ बुधवार को मौके पर पहुंचे। उन्होंने निर्माण स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और सभी तथ्यों की जांच की। इस अवैध निर्माण पर पहले से ही विवाद और नाराजगी का माहौल था, लेकिन खबरों के बाद अब इस पर लोगों की निगाहें टिक गई थीं।

See also  अकोला में सांसद खेलकूद स्पर्धा का रंगारंग आयोजन

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विद्यालय के भवन टूटने से संबंधित जानकारी मांगी, लेकिन मौके पर कोई संतोषजनक जानकारी नहीं मिल सकी। इसके उपरांत, अधिकारियों ने विद्यालय प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए भवन ध्वस्त करने और व्यावसायिक निर्माण से संबंधित सभी साक्ष्य और दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन द्वारा इस मामले में क्या कार्रवाई की जाती है और क्या शिक्षा के नाम पर हो रहे इस व्यावसायिक निर्माण पर रोक लग पाती है या नहीं।

 

See also  नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का हुआ आयोजन
Share This Article
1 Comment
  • Aliganj vidhansabha jhetra ke bjp netao ne is vidhalaya ka satyanash kiya hai agar yahi karya sappa Shashan kal me hua hota to ab tak buldozer chal chuka hota

Leave a Reply to Mayank gupta Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement