खेरागढ़। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम नगला महासुख में फर्जी बिजली कनेक्शन का गंभीर मामला उजागर हुआ है। खेरागढ़ के ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार सिकरवार ने अधिशासी अभियंता को विस्तृत शिकायती पत्र सौंपकर कहा है कि उनके नाम से पहले से नियमित रूप से संचालित हो रहे घरेलू बिजली कनेक्शन (अकाउंट संख्या 1073452058) के अतिरिक्त बिना उनकी जानकारी और बिना उनके घर में नया विद्युत संयोजन स्थापित किए, विभागीय अभिलेखों में एक और फर्जी कनेक्शन (अकाउंट संख्या 9422583712) दर्ज कर दिया गया है।
ब्लॉक प्रमुख ने अपनी शिकायत में स्पष्ट किया है कि वह वर्षों से अपने मूल कनेक्शन का बिल नियमित रूप से जमा कर रहे हैं, और उनके घर में किसी तरह का दूसरा मीटर अथवा लाइन कभी स्थापित ही नहीं की गई। इसके बावजूद विभागीय दस्तावेज़ों में एक अतिरिक्त कनेक्शन दिखाया जा रहा है, जो न केवल पूरी तरह फर्जी है, बल्कि विभागीय लेन-देन, मीटर रीडिंग, बिल जनरेशन और खाते के रिकॉर्ड में गंभीर गड़बड़ी उत्पन्न कर रहा है।
उन्होंने इस कथित फर्जी कनेक्शन को तुरंत निरस्त करने, संबंधित कर्मचारियों या अधिकारियों की भूमिका की जांच करवाने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही ब्लॉक प्रमुख ने अपनी शिकायत के साथ सही और गलत दोनों बिलों की प्रतियां, मीटर की स्थिति संबंधी विवरण तथा कनेक्शन से जुड़े दस्तावेज भी संलग्न किए हैं, ताकि विभागीय जांच में तथ्यों को सत्यापित किया जा सके।
सूत्रों का कहना है कि यदि मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई गई तो इसमें अंदरूनी मिलीभगत और रिकॉर्ड में हेरफेर की संभावना भी सामने आ सकती है। ग्रामीणों में भी इस प्रकरण को लेकर चर्चा बनी हुई है।

इस संबंध में जेई खेरागढ़ से बात करने पर उन्होंने बताया कि विभागीय कम्प्यूटर सिस्टम में कनेक्शन दर्ज करते समय तकनीकी त्रुटि के कारण डुप्लीकेट अकाउंट नंबर जेनरेट हो गया था। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता की शिकायत मिलते ही प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और नियमानुसार 9 नंबर फार्म भरकर गलत तरीके से दर्ज हुआ यह अतिरिक्त कनेक्शन निरस्त कर दिया जाएगा।

