फेस ऑफ़ आगरा में दिखा फैशन का जलवा

2 Min Read

सिया के राम’ थीम पर आयोजित होगा फेस ऑफ़ आगरा

आगरा : फेस ऑफ आगरा 2023 फैशन शो के पोस्टर विमोचन के साथ ही फाइनल ऑडिशन बुधवार को संजय प्लेस स्थित अमेरिकन इंस्टीट्यूट में हुआ | ऑडिशन में शहर के युवक-युवतियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। आगामी 29 अक्टूबर को होने जा रहे फेस ऑफ आगरा फैशन शो में अपनी प्रबल दावेदारी के लिए लगभग 45 युवाओं ने अपनी दावेदारी दी। जोश और उत्साह से भरे हुए प्रतिभागियों ने ऑडिशन में अपना जलवा बिखेरा तो वहां मौजूद युवाओं में भी इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह नज़र आया।

शहर की प्रतिभाओं को मिलेगा नया मंच
फैशन डिजायनर प्रिया बंसल ने बताया कि आगरा मण्डल कि प्रतिभाओं को एक नया मंच देने के लिए आगरा महोत्सव के मुक्ताकाशी मंच पर फेस ऑफ आगरा कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। महिलाओ को समर्पित ‘सिया के राम’ थीम पर आयोजित होगा |

कार्यक्रम आयोजक विशाल बंसल ने बताया कि चुने हुए प्रतिभागियों को फाइनल कार्यक्रम मे मॉडलिंग करने का अवसर मिलेगा। ऑडिशन में 24 युवक-युवतियों का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया | विजेता प्रतिभागी को फेस ऑफ़ आगरा 2023 के ख़िताब से नवाज़ा जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदीप तोमर, नितिन मित्तल, विनीत बबानिया, शिल्पी माहेश्वरी, सविता तोमर, प्रशांत सिंह, मोना अग्रवाल, अवधेश त्यागी, हिमांशु सोनी, चेतन शर्मा, निशा तलवानी, सौरभ शिवहरे, सपना, अनिकेत आदि मौजूद रहे |

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version