फतेहपुर सीकरी: किसानों को मिलेगी राहत! गबंस नाले से सिल्ट सफाई कार्य का हुआ भव्य शुभारंभ

Shamim Siddique
2 Min Read

फतेहपुर सीकरी, आगरा: किसानों के लिए एक बड़ी राहत की खबर! फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लगभग 14 किलोमीटर लंबे एसएस ब्रांच से गबंस नाले में सिल्ट सफाई कार्य का आज विधिवत शुभारंभ किया गया। यह कार्य क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई सुविधा में सुधार लाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

विधायक प्रतिनिधि ने किया नारियल फोड़कर शुभारंभ

शुभ अवसर पर, विधायक प्रतिनिधि डॉ. रामेश्वर सिंह चौधरी ने विधि-विधान से नारियल फोड़कर इस महत्वपूर्ण परियोजना का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह सफाई अभियान विधानसभा क्षेत्र की उन नहरों और नालों पर केंद्रित है, जिनसे बड़ी संख्या में किसान भाई अपनी फसलों की सिंचाई का लाभ उठाते हैं।

See also  कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने अनुसूचित बस्तियों में किया जनसंपर्क

बारिश से पहले सफाई का लक्ष्य, अन्य नालों की भी जल्द होगी सफाई

डॉ. चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश का मौसम आने से पहले ही इन नालों से सिल्ट को हटाकर उन्हें पूरी तरह से साफ करने का कार्य किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को बेहतर सिंचाई जल उपलब्ध कराना और जलभराव की समस्या से निजात दिलाना है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि धीरे-धीरे क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण नालों और नहरों की भी जल्द ही सफाई का कार्य शुरू कराया जाएगा। यह पहल क्षेत्र की कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देने और किसानों की आय में वृद्धि करने में सहायक होगी।

See also  आगरा में इंटरनेशनल पोटेटो सेंटर: किसानों के लिए खुशखबरी

प्रमुख लोग रहे मौजूद

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान, राजेंद्र सिंह प्रधान, रणजीत सिंह, प्रवेन्द्र सिंह, हरजीत सरपंच, अरुण सिंह सरपंच, जल सिंह, मनीष अग्रवाल (भाग वाले), जीतू चौधरी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र के किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा।

See also  सती नगर विद्यालय के बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर निकली जन जागरूक रैली
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement