बीआरसी अकोला पर हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव आयोजित

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

मनीष अग्रवाल

आगरा (किरावली)। गांव मलपुरा स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र अकोला के परिसर में मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास पुष्टाहार विभाग के संयुक्त समन्वय से हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राजू प्रधान रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश प्रसाद शुक्ला ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं प्राथमिक विद्यालय मलपुरा के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया। इस दौरान एआरपी अनुपम सिंह, सत्यवीर सिंह, मोहित गुप्ता और बनवारीलाल के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्री, शिक्षकों एवं अभिभावकों के मध्य समन्वय स्थापित करने, आंगनवाड़ी केंद्रों की देखरेख तथा बाल वाटिका पर चर्चा की गई।

See also  भाजयुमो ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नव मतदाताओं को जोड़ा

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पक्ष में पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं बुनियादी शिक्षा के उद्देश्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में ब्लॉक प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि बच्चों का पूरा ध्यान दें क्योंकि यही बच्चे आगे चलकर देश का तथा स्कूल का नाम रोशन करते हैं।

उन्होंने कहा स्कूल में शिक्षक तथा घर में अभिभावक अपने बच्चों पर ध्यान दें, जिससे बच्चे अच्छी बातों को गृहण करें। स्कूल तथा घर दोनों में ध्यान देने के बाद बच्चा निश्चित सफलता हासिल करेगा।

शिक्षण सहायक सामग्री का हुआ प्रदर्शन
कार्यक्रम के दौरान पूजा शर्मा, बृजेश नन्दिनी, साधना सिंह, मनोज गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने शिक्षक सहायक सामग्री का बेहतरीन प्रदर्शन किया। विभिन्न प्रकार के चार्ट मॉडल, क्रॉफ्ट वर्क आदि शामिल थे। मुख्य अतिथि द्वारा शिक्षकों की छात्रहित में मेहनत को सराहते हुए कहा कि इन सामग्रियों के द्वारा प्राथमिक स्तर पर बच्चों की शिक्षा को अधिक सरल और रूचिपूर्ण बनाया जा सकेगा। बच्चों को तकनीकी रूप से दक्ष करने में मदद मिलेगी।

See also  Agra News:विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने की मंदिर प्रांगण में सफाई

WhatsApp Image 2023 02 14 at 18.35.03 e1676382688768 बीआरसी अकोला पर हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव आयोजित

कार्यक्रम में रहे मौजूद
प्रभारी सीडीपीओ किरन शर्मा, सुपरवाइजर नीता, नोडल शिक्षक संकुल से अंजू रावत, रूकसाना खान, तेजवीर सिंह, कौशलेंद्र, रामकुमार, प्रदीप, रंजना माहेश्वरी समेत ब्लॉक की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री और शिक्षक मौजूद रहे।

See also  भाजयुमो ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नव मतदाताओं को जोड़ा
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.