सामूहिक विवाह समारोह में 11 बेटियों को दी जाएगी 25 हज़ार रुपये की एफडीआर् की सौगात

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

 

* हरि बोल सेवा समिति एवं सद्भावना पार्क समिति द्वारा धूमधाम से होगा विवाह समारोह

* आयोजन में मित्तल परिवार का रहेगा सहयोग

आगरा। मित्तल परिवार के सहयोग से हरि बोल सेवा समिति एवं सद्भावना पार्क समिति द्वारा 11 गरीब बेटियों का सामूहिक विवाह समारोह 4 नवंबर को कमला नगर एफ ब्लॉक स्थित सद्भावना पार्क में आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को समाजसेवियों द्वारा विवाह समारोह के आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया।
हरि बोल सेवा समिति के मुख्य संरक्षक एवं सद्भावना पार्क समिति के अध्यक्ष और प्रमुख समाजसेवी मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर्स) ने बताया कि 3 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे से पार्क में मेहंदी उत्सव होगा। सभी बेटियों को मेहंदी लगाई जाएगी। साथ ही महिला संगीत होगा।
हरि बोल सेवा समिति की संस्थापिका ममता सिंघल ने बताया कि 4 नवंबर को सुबह 10 बजे दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राकेश गर्ग के निवास से सद्भावना पार्क तक बैंड बाजों सँग सामूहिक बारात निकलेगी। दोपहर 12 बजे सामूहिक वरमाला और आशीर्वाद समारोह के बाद फेरे आदि की मांगलिक रस्में होंगी।
विवाह समारोह के मुख्य सहयोगी मित्तल परिवार के मुखिया और लक्ष्मी प्लास्टिक इंडस्ट्रीज के मालिक अशोक मित्तल एवं आशा मित्तल ने संयुक्त रूप से बताया कि सभी नवयुगलों के परिवारीजनों और समारोह में शामिल आगरा वासियों के सामूहिक प्रीतिभोज के बाद शाम चार बजे नम आँखों से बेटियों की विदाई की जाएगी। हर नव युगल को 25 हजार रुपये की एफडीआर, फ्रिज, अलमारी, पलंग और सोने-चाँदी के आभूषण सहित ग्रहस्थी का जरूरी सामान उपहार स्वरूप भेंट किया जाएगा।
इस दौरान मुख्य आयोजक अशोक मित्तल, आशा मित्तल, अखिल मित्तल, रचना मित्तल, निखिल मित्तल, प्रियंका मित्तल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, ममता सिंघल, मीरा अग्रवाल, भोलानाथ अग्रवाल, महेश जौहरी, विक्की गर्ग, अशोक राणा, विनय वर्मा, विनोद कुमार अग्रवाल, सुरेशचंद मांगलिक, महेश चन्द्र अग्रवाल, उपेंद्र अग्रवाल, वरुण जैन, पूजा अग्रवाल, रामगोपाल, चारु अग्रवाल, रिचा मांगलिक, सीमा अग्रवाल, श्वेता शर्मा, संध्या जैन आदि मौजूद रहीं।

See also  अछनेरा में अपर आयुक्त ने किया कान्हा गौशाला का निरीक्षण, व्यवस्थाओं से संतुष्ट
See also  कैला देवी पद यात्रियों की सेवा में जुटे स्वयंसेवी
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment