वाजिदपुर पेंतीखेड़ा सड़क किनारे कतार में सटे विद्युत पोलो से बड़ी दुर्घटना की आशंका

Sumit Garg
3 Min Read

अग्रभारत,

 

पेंतीखेड़ा बाजीदपुर सड़क किनारे कतार में खड़े विद्युत
पोल दे रहे घटना को न्योता।

विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही पेंतीखेड़ा बाजीदपुर सड़क किनारे सटाये विद्युत पोल

फतेहाबाद:–तहसील फतेहाबाद में वाजिदपुर पेंतीखेड़ा सड़क के किनारे सट कर खड़े किये विद्युत पोलों से किसी दिन बड़ी दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है। यह विद्युत पोल नाहरपुरा व दुर्जीपुरा रोड के आस पास सड़क किनारे कतार में खड़े विद्युत पोलो को गाड़ते समय घोर लापरवाही की गई है। विद्युत विभाग की यह घोर लापरवाही किसी दिन बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है। आने वाले राहगीरों के लिए काफी परेशानी है।यह विद्युत पोल सड़क के बिल्कुल किनारे सट कर खड़े हुए है।आमने सामने आने वाले वाहनों को बचाते समय अगर सड़क किनारे किसी ने मोटरसाइकिल या कोई गाड़ी साइट में जरा सी भी की तो विद्युत पोलों से टकराकर घटना हो सकती है।आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा यह लापरवाही का प्रतीक है।वही स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे सट कर खड़े विद्युत पोलों से भविष्य में कभी भी अनहोनी की आशंका जताई है। वहीं विद्युत पोलों को सड़क किनारे गाढ़ा जा रहा होगा तब क्षेत्र के किसी न किसी अवर अभियंता या बड़े अधिकारियों के द्वारा इसका निरीक्षण भी किया गया होगा। लेकिन आखिर इस पर क्यों ध्यान नहीं दिया गया। जन सुरक्षा के लिए विद्युत पोलों को सड़क से दूर कब तक किया जाएगा।
कुछ दिन पहले नगला विसे सड़क के सामने हल्की सी आंधी वह बारिश की वजह से सीसम का पेड़ झुक कर सड़क पर आ गयाऔर कुछ दिनों तक झुका रहा। स्थानीय लोगों ने कई बार वन विभाग व अन्य अधिकारियों को सूचना भी दी गई। लेकिन उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई ना ही सड़क किनारे झुके पेड़ को काटा गया। कुछ दिन बाद पेतीखेड़ा से बाजीदपुर की तरफ जा रहे दो मोटरसाइकिल युवक ट्रक को बचाने के चक्कर में शीशम के पेड़ से भयंकर टकराए और मौखे पर ही एक युवक की मौत हो गई तब जाकर वन विभाग ने उस पेड़ को काटा। अगर लोगों की जानकारी देने के बाद वन विभाग झुके हुए शीशम के पेड़ को काट लेता और टालमटोल ना करता तो किसी की जान न जाती। इस तरह से विद्युत पोलों को लेकर लोगों ने अनहोनी की आशंका जताई है। आखिर विद्युत विभाग कब तक मौके पर आकर पुनः निरीक्षण करके उन्हें सड़क से सटे खंभों को दूर कर पाता है। या टालमटोल करता रहेगा।

See also  आगरा के शोभा नगर में अवैध शराब बिक्री: प्रशासन की मिलीभगत से स्थानीय लोगों में रोष
See also  आगरा में अधिवक्ताओं का आक्रोश: लाठी चार्ज के खिलाफ जनमंच का प्रदर्शन
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment