दक्षिणी बाईपास पर बाइक सवार महिला के कुंडल छीने
घटना में महिला का फटा कान
किरावली। अछनेरा थाने के नवागत थाना प्रभारी सुमनेश विकल को चार्ज ग्रहण किये चौबीस घण्टे भी नहीं बीते थे, आपराधिक घटनाओं के लिए चर्चित रहने वाली कुकथला चौकी के अधीन दक्षिणी बाईपास पर बेखौफ बदमाशों ने सरेआम बाइक सवार महिला के कान से कुंडल छीनकर थाना प्रभारी के सामने चुनौती खड़ी कर दी।
आपको बता दें कि मनिया धौलपुर निवासी रवींद्र पुत्र ताराचंद अपनी पत्नी नीरज के साथ मथुरा से वापिस लौट रहा था। हाइवे पर मंगूरा गांव के समीप लगभग आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने उनकी बाइक को घेर लिया। तमंचे की नोंक पर चलती बाइक से ही नीरज के कान से कुंडल छीनकर फरार हो गए। घटना में नीरज का कान फट गया। उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस की गाड़ियां घटनास्थल पर दौड़ पड़ीं। बदमाशों की धरपकड़ के लिए प्रयास किये गए, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। घटना के बाद पीड़िता के पति ने थाने पर तहरीर दी है।
घटनाओं के लिए अक्सर चर्चाओं में रहती है कुकथला चौकी
बताया जाता है कि अछनेरा थाने का क्राइम ग्राफ बढ़ाने में कुकथला चौकी क्षेत्र का अहम किरदार रहता है। विगत में हुई घटनाओं को देखा जाए तो बेखौफ बदमाशों ने अनेकों बार घटनाओं को अंजाम दिया है। पखवाड़े भर पूर्व भी ऐसी ही घटना हुई थी। इसके बावजूद स्थानीय पुलिस द्वारा घटनाओं से सबक नहीं लिया जाता है। वहीं देखने वाली बात होगी कि नवागत थाना प्रभारी किस प्रकार इन घटनाओं पर अंकुश लगाएंगे।
इनका कहना है
घटना की तहरीर के बाद आवश्यक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
सुमनेश विकल-थाना प्रभारी