आगरा: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने खेरिया पुल के पास रेलवे संपत्ति चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। 18 जुलाई 2025 की रात को RPF छावनी पोस्ट और क्राइम विंग (D&I) आगरा की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए चार शातिर चोरों और एक कबाड़ी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इनके पास से ₹38,620 की रेलवे संपत्ति बरामद की गई।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशों पर यह ऑपरेशन चलाया गया। आरोपियों को खेरिया पुल के पास रेलवे लाइन के समीप उस समय पकड़ा गया, जब वे एक सफेद कट्टे में जलाया हुआ और साबुत कॉपर वायर बेच रहे थे।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे रात के अंधेरे और बारिश का फायदा उठाकर खेरिया पुल की ओर खींचे जा रहे रेलवे कोचों से तांबे के तार काट लेते थे। चोरी के बाद, इन तारों को झाड़ियों में छिपा दिया जाता था, और चोरी का पता न चले, इसके लिए कोच के पाइपों को टेप लगाकर बंद कर दिया जाता था। आरोपियों ने यह भी बताया कि वे नशे की लत के कारण लगातार इस तरह के अपराध कर रहे थे।
बरामदगी और कानूनी कार्रवाई
बरामद की गई संपत्ति में टीएल-एसी विभाग का लगभग 15 वालिस्त लंबा कॉपर केबल और लगभग 12 किलोग्राम जलाया हुआ कॉपर तार शामिल है। चोरी गई संपत्ति की कुल अनुमानित कीमत ₹38,620 है। इसके अतिरिक्त, आरोपियों के पास से एक चाकू, थर्माकोल कटर, सेलो टेप और ₹1200 नकद भी बरामद हुए।
इस सफल कार्रवाई में हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह, कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार (रे.सु.बल पोस्ट आगरा छावनी), स.उ.नि. धर्मेंद्र सिंह तोमर, स.उ.नि. अजयपाल सिंह मीना, हेड कांस्टेबल लक्ष्मीकांत शर्मा, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल श्रीकांत, और कांस्टेबल देशबंधु शामिल थे।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ रे.सु.बल पोस्ट आगरा छावनी में केस क्र. 05/2025, धारा 3 RP (UP) एक्ट के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। रेलवे सुरक्षा बल की इस कार्रवाई से रेलवे संपत्ति चोरी करने वाले गिरोहों को एक सख्त संदेश गया है।