स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तहसील प्रशासन और विद्युत विभाग में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन

Sumit Garg
2 Min Read

सुमित गर्ग,अग्रभारत

मैच में तहसील प्रशासन की टीम विजेता रही

खेरागढ़ – स्वतंत्रता दिवस की शुभ बेला पर एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन विद्युत विभाग खेरागढ़ एवं तहसील प्रशासन खेरागढ़ के मध्य गल्ला मंडी ग्राउंड खेरागढ़ पर आयोजित किया गया। जिसमें विद्युत विभाग के कप्तान एक्सईएन आलोक गुप्ता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया उन्होंने निर्धारित ओवर में 94 रन बनाये जिस लक्ष्य को तहसील प्रशासन की टीम ने 2 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। विद्युत विभाग की टीम की तरफ से जेई नीतीश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 21 रन का योगदान दिया। दूसरी तरफ तहसील प्रशासन की ओर से विक्रम राजपूत मैन ऑफ द मैच रहे। टीम के कप्तान नायब तहसीलदार दीपक कुमार का जबरदस्त प्रदर्शन गेंदबाजी में रहा।क्रिकेट मैच में तहसील प्रशासन की ओर से मानवेंद्र सिकरवार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वहीं उपजिलाधिकारी खेरागढ़ नीरज कुमार शर्म ने विजेता टीम को जीत की बधाई दी।
समापन अवसर पर विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।मैच में अंपायरिंग आलोक कुमार, सुनील बंसल, माधव गर्ग के द्वारा की गई।कमेंटेटर के रूप में राम लवानिया, मनीष मिश्रा, एसडीओ विकास राठौर, एडवोकेट सुरेंद्र लवानिया,पत्रकार सुमित गर्ग का सहयोग रहा।क्रिकेट मैच आयोजन में मुख्य रूप से उमेश कुमार बाबू, केशव, आकाश, श्यामलाल, प्रदीप,अंकुर, दीपक सक्सेना मनोज त्यागी,रॉबिन सिंह,कृपाल सिंह,विक्रम सिंह आदि रहे।

See also  नगर में उपहार स्वरूप जनता को समर्पित करेंगे विकास कार्य - यतेंद्र जैन

IMG 20230816 164527 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तहसील प्रशासन और विद्युत विभाग में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन

See also  नगर में उपहार स्वरूप जनता को समर्पित करेंगे विकास कार्य - यतेंद्र जैन
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.