गांधीजी ने दलितों को देश की मुख्यधारा से जोड़ा-प्रो.अनुराग शुक्ला

admin
1 Min Read

गांधी जयंती पर आगरा कॉलेज में विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

आगरा l “गांधी जी ने जीवन पर्यंत मानवता की सेवा की तथा अपना बलिदान देकर भी उन्होंने भारत-पाकिस्तान के दंगे रुकवाए और भीषण रक्तपात रोका।” यह बात आगरा कॉलेज के प्रचार्य प्रो.अनुराग शुक्ला ने आगरा कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि गांधीजी ने भारत की समस्याओं को आत्मसात किया। भारत भ्रमण कर भारत को समीप से जाना। उन्होंने कहा कि भारत को स्वाभिमान और आत्म निर्भर का सूत्र देने वाले गांधीजी थे। उन्होंने दलितों को देश की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया।

See also  श्री मनः कामेश्वरनाथ का वार्षिक भंडारा सोमवार को

विचार गोष्ठी का संचालन मुख्य प्रनशासक प्रो अमित अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन चीफ वार्डन प्रो.बीके शर्मा तथा अतिथियों का स्वागत डा.चंद्रवीर सिंह ने किया। कार्यक्रम की भूमिका नितेश शर्मा ने रखी।

amit i गांधीजी ने दलितों को देश की मुख्यधारा से जोड़ा-प्रो.अनुराग शुक्ला

इस अवसर पर एनएसएस, एनसीसी आर्मी विंग, एयर विंग और गर्ल्स विंग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

See also  वार्षिक पुरस्कार समारोह में छात्रवृत्ति, ट्रॉफी और मेडल पाकर विधार्थियों के चेहरे खिले
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.