खेरागढ़ में होगा जैन मुनियों का भव्य चातुर्मासिक प्रवेश व शोभायात्रा का आयोजन

Sumit Garg
2 Min Read

सुमित गर्ग,
खेरागढ़ –  जैन मुनियों का सन् 2024 का चातुर्मास श्रमण संघीय आचार्य डॉ. शिव मुनि जी महाराज के आज्ञानुवर्तीय जैन दिवाकरीय राष्ट्रीय संत- पूज्य श्री कमल मुनि “कमलेश” महाराज जी के सुशिष्य लोकमान्य,हठयोगी पूज्य गुरुदेव धैर्य मुनि महाराज जी का चातुर्मास खेरागढ़ में होगा।इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए महावीर शिक्षण संस्थान तैयारियाें में जुटा है।

महावीर शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज खेरागढ़ के प्रबंधक जगमोहन शर्मा के अनुसार यह चातुर्मास प्रवेश व खेरागढ़ कस्बे में शोभायात्रा का आयोजन 14 जुलाई दिन रविवार 2024 से कस्बे के निर्माणाधीन श्री महावीर शिक्षण संस्थान ऊँटगिर रोड़ खेरागढ, जनपद- आगरा के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। परम् पूज्य श्री महाराज जी द्वारा इस चातुर्मास में श्रमण सनातन शिक्षा के नये आयामों को ऊंचाईयों तक सभी के सहयोग द्वारा पहुँचाने का संकल्प लिया गया है।

See also  विधायक चौधरी बाबूलाल ने खरीद केंद्र का किया औचक निरीक्षण

गरीब, बेसहारा, असहाय व जरूरतमंद छात्र छात्राओं की निःशुल्क शिक्षा देने का लक्ष्य

पूज्य महाराज जी द्वारा इस शिक्षण संस्थान में गरीब, बेसहारा, असहाय व जरूरतमंद छात्र छात्राओं की निःशुल्क शिक्षा देने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें प्रारम्भिक शिक्षा के रूप में श्रमण सनातन शिक्षा को साथ चलायें जाने हेतु नया अभियान प्रारम्भ किया है। इसके अलावा इस शिक्षण संस्थान में अतिरिक्त शिक्षण कक्षों का निर्माण तथा गरीब छात्र छात्राओं के आवास व भोजन शाला का निर्माण, व्यवस्थित संत विहार भवन का निर्माण तथा जैन शिक्षा हेतु अतिरिक्त भवन का निर्माण इनकी प्राथमिकता है।
चातुर्मास स्वागत समिति के व्यवस्थापक धीरज शर्मा ने बताया कि बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों व समस्त प्रेमीजन के लिये उनके आवास एवं भोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था रखी गई है।

See also  नहरों को सफाई में सिंचाई विभाग की अनियमितताएं उजागर

See also  रामभक्तों ने घर घर बांटे अक्षत
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.