हरिहर फाउंडेशन का वृक्ष संरक्षण अभियान कल

Sumit Garg
1 Min Read

सुमित गर्ग,अग्रभारत
आगरा-श्री हरिहर फाउंडेशन के इस रविवार को होने वाले वृक्ष संरक्षण अभियान के अन्तर्गत दो लोकशन पर जल सेवा और नियमित देखभाल के कार्य किये जायेंगे।
इस रविवार को हरिहर फाउंडेशन का वृक्ष संरक्षण अभियान शनिदेव भगवान को समर्पित है।
संस्था के सन्दीप अग्रवाल ने बताया कि रविवार को हरिहर फाउंडेशन वृक्ष संरक्षण अभियान के अंतर्गत 21 मई 2023 को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक देवीराम फ़ूड सर्किल के सामने वाली सड़क, अमल गार्डन के पास पश्चिमपुरी ,शास्त्रीपुरम आगरा पर (ट्रेक्टर 3000 लीटर से जल सेवा) अभियान रहेगा तथा दूसरी लोकेशन ईपीआईपी रोड, शास्त्रीपुरम आगरा पर समय – सुबह 7बजे से 9 बजे तक ( यहाँ ट्रेक्टर 3000 लीटर से जल सेवा ) वृक्ष संरक्षण अभियान अभियान रहेगा जिसके तहत लगाए गए पेड़ों की सार संभाल की जाएगी एवं वृक्षों की जल सेवा की जाएगी।
प्रकृति प्रेमिओं का अभियान में स्वागत है।

See also  Agra News: 5 अक्टूबर को विहिप और बजरंग दल निकालेगा शौर्य जगारण यात्रा
See also  फतेहपुर सीकरी में मौसम का बदला मिजाज, आकाशीय बिजली से लाल दरवाजा स्थित मंदिर की गुंबद क्षतिग्रस्त
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment