नही भुलाया जा सकता हीरेन्द्र पाल सिंह जी के संघर्ष को…. चौधरी
हाईकोर्ट बेंच के लिये सदैव संघर्षरत रहे हीरेंद्र पाल
आगरा । वरिष्ठ अधिवक्ता हीरेन्द्र पाल सिंह का आकस्मिक निधन सोमवार को हो जाने को लेकर प.उ.राज्य निर्माण जनमंच ने डकैती कोर्ट के सामने सिविल कोर्ट परिसर आगरा में शोक सभा का आयोजन किया। जिसमें सभी अधिवक्ताओ ने वरिष्ठ अधिवक्ता हीरेन्द्र पाल सिंह को श्रद्धाजलि अर्पित की तथा दो मिनट का मौन रूप धारण कर परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की कि वरिष्ठ अधिवक्ता हीरेन्द्र पाल सिहं की आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान दे व परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें। शोक सभा में सभी अधिवक्ताओ ने अपने अपने विचार वरिष्ठ अधिवक्ता हीरेन्द्र पाल सिंह के विषय में रखे तथा उनके जीवन शैली पर प्रकाश डाला। जनमंच अध्यक्ष चौ. अजय सिंह ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता हीरेन्द्र पाल सिहं बहुत ही व्यवहारिक व मृदु स्वभाव के व्यक्ति थे तथा कभी उन्होने जातिवादि का समर्थन नही किया तथा सभी वर्ग के अधिवक्ताओं को साथ लेकर आगे चले। उन्होंने हाईकोर्ट बेंच आन्दोलन में सैदव बड चढकर हिस्सा लिया तथा अधिवक्ता हित के लिये संघर्ष करते रहे तथा कभी किसी अधिवक्ता पर कोई भी विपरीत परिस्थिति आने पर उसके कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़े रहे। बैठक के बाद यह तय हुआ कि एक प्रतिनिधि मण्डल वरिष्ठ अधिवक्ता हीरेन्द्र पाल सिंह के निवास पर जाकर उन्हे श्रद्धाजलि अर्पित करेगा। चौ.अजय सिह एड. अध्यक्ष जनमंच के नेतृत्वमें में एक प्रतिनिधि मण्डल दिवंगत अधिवक्ता को श्रद्धाजलि देने उनके निवास पर गया । प्रतिनिधि मण्डल में चौ. हरदयाल सिंह, सुरेन्द्र लाखन, विक्रम सिंह राना, सुनील बंसल गये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चौ. अजय सिंह एड. अध्यक्ष जनमंच ने की तथा संचालन जितेन्द्र चौहान ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आगरा एडवोकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष दिलीप फौजदार एड.,गिर्राज रावत, चौ हरदयाल सिंह, भारत सिंह, सत्येन्द्र कुमार यादव, पवन कुमार गुप्ता, विनय अग्रवाल, विक्रम सिंह राना, शिवराम सिंह चौहान, सुनील कुमार बंसल, विजय सिंह राना, बंगाली शर्मा, चन्दन सिंह, कौशल कुमार, जयन्त कुमार आनन्द, कोमल सिंह वर्मा, डा० राजकुमार एड. , अमर सिह कमल, उदयवीर सिंह, शिव कुमार सैनी, श्रीकृष्ण शर्मा, चन्द्रभान सिंह निर्मल, जसंवत सिंह राना, शिव कुमार राघव, शोएब अन्सारी, प्रशान्त पचौरी, विशाल चौधरी उर्फ भईया, सतीश शाक्य आदि मौजूद रहे।