झाँसी, उत्तर प्रदेश: हरियाली तीज का पावन पर्व झाँसी में महिलाओं द्वारा बड़े उत्साह और पारंपरिक धूमधाम से मनाया गया. यह त्योहार भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन की याद में मनाया जाता है और सावन की हरियाली से जुड़ा है. मान्यता है कि माता पार्वती ने कठोर तपस्या कर भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया था, और यह दिन उसी मिलन की खुशी में मनाया जाता है.
दैनिक प्रदेश वॉच की सह संपादक के सानिध्य में हुआ आयोजन
बीते 27 जुलाई को, दैनिक प्रदेश वॉच की झाँसी सह संपादक के सानिध्य में हरियाली तीज का विशेष आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विनीता नामदेव ने की, जिसमें शहर की विभिन्न महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों से सजी महफिल
हरियाली तीज कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन किए गए. महिलाओं ने पारंपरिक हरियाली तीज के गीत गाए, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो गया. यह आयोजन न केवल एक धार्मिक पर्व था, बल्कि महिलाओं के सामाजिक जुड़ाव और सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने का भी एक माध्यम बना.
इस अवसर पर अर्चना खरे, अलका चौबे, संतोषी कुशवाहा, विनीता नामदेव, रेखा, रचना शर्मा, प्रतिभा श्रीवास्तव, छाया, नीतू तिवारी, रिया नामदेव, नीतू सोनू, रिचा, सपना सोनी सहित कई अन्य महिलाएं शामिल हुईं. सभी ने मिलकर हरियाली तीज के रंगों और खुशियों का आनंद लिया.
