आगरा। संगमरमारी ताजमहल के पश्चिमी गेट से सटे राजकीय उद्यान शीशमहल टीला स्थित वाच टावर का उद्घाटन रविवार को दिनेश प्रताप सिंह
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उद्यान कृषि विपणन, कृषि विदेष व्यापार, कृषि निर्यात द्वारा
किया गया। इस दौरान उनके साथ कौशल कुमार नीरज उप निदेशक उद्यान, आगरा
मण्डल व डा. संजीव कुमार वर्मा, अधीक्षक राजकीय उद्यान आगरा उपस्थित रहे।
उप निदेषक उद्यान कौशल कुमार ने बताया कि राजकीय उद्यान शीषमहल टीला में वाॅच टावर, पाथ-वे, शेड, टिकिट विन्डो, टायलेट ब्लाॅक, आरओ वाटर कूलर एवं
समरसेबिल का निर्माण उद्यान विकास समिति की निधि से 71.677 लाख रुपये में किया गया है। वॉच टॉवर से
देशी- विदेशी पर्यटक विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल, लाल किला, शाहजहाँ गार्डन एवं जमुना किनारा का एक साथ दीदार कर सकेंगे। वाच टावर देशी- विदेशी
पर्यटको के आकर्षण का केन्द्र है।
डा . संजीव कुमार वर्मा, अधीक्षक राजकीय उद्यान आगरा द्वारा अवगत कराया गया है कि वाच टावर का दीदार करने के लिये भारतीय पर्यटकों के लिए 50 रू.,सार्क देशों के पर्यटकों के लिए 150/-
रू. और विदेशी पर्यटकों के लिए 300 रू. शुल्क निर्धारित किया गया है। वाच टावर का संचालन
विभागीय कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।