मनीष अग्रवाल,अग्रभारत
किरावली। होली मिलन समारोहों की उमंग बरकरार है। इसी कड़ी में चाहर खाप के बैनरतले होली मिलन समारोह का आयोजन शीतल कुंड के मंदिर परिसर में हुआ। यहां पर आए सभी समाज के लोगों का महाराज दयानंद सरस्वती ने अभिनंदन किया।
इस दौरान अकोला के पूर्व प्रधान लाला चाहर ने समाज के युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए कहा, उन्होंने कहा कि आजकल के युवा नशे की गिरफ्त में होते जा रहे हैं। इसके लिए परिजनों को ध्यान देते हुए युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें प्रेरित करना चाहिए। वहीं महिलाओं ने भी समारोह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया समाजसेविका सावित्री चाहर ने समाज के लोगों से लड़का और लड़की में भेद न करने के लिए कहा, साथ ही लड़कियों को पढ़ाने तथा खेलकूद में आगे बढ़ने के लिए कहा।
इस मौके पर धर्म सिंह, प्रमोद चाहर, श्याम सिंह चाहर, अनीता चाहर, बच्चू सिंह चाहर, हुकुम सिंह, उदयवीर सिंह, महावीर सिंह, अरविंद चाहर, गुड्डू चाहर, बच्चू सिंह, यशपाल चाहर, मान सिंह चाहर, अनिल चाहर, सत्तो प्रधान , सुखबीर चाहर, सचिन चाहर आदि लोग मौजूद रहे।