आगरा, तौहीद खान: आगरा में अवैध धर्मांतरण के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान की रिमांड अवधि तीन दिन के लिए बढ़ा दी गई है। पुलिस अब 5 अगस्त तक उससे गहनता से पूछताछ करेगी।
क्या है पूरा मामला?
आगरा पुलिस ने हाल ही में अवैध धर्मांतरण के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस नेटवर्क का मुख्य सरगना अब्दुल रहमान बताया जा रहा है। पुलिस और जाँच एजेंसियों का मानना है कि इस रैकेट के तार पाकिस्तान तक से जुड़े हो सकते हैं।
रिमांड के दौरान अब्दुल रहमान से मुख्य रूप से इन कनेक्शनों के बारे में पूछताछ की जाएगी। जाँच एजेंसियाँ यह पता लगाने की कोशिश करेंगी कि क्या पाकिस्तान से इस नेटवर्क को कोई फंडिंग या सहायता मिल रही थी। रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद आरोपी को दोबारा न्यायालय में पेश किया जाएगा।