किरावली, आगरा: अछनेरा थाना क्षेत्र के नानऊ गांव में पांच दिन पहले लापता हुई एक 33 वर्षीय महिला दीपा का शव शनिवार को उसके घर से मात्र 300 मीटर दूर, गांव के ही एक खेत में भूसे के ढेर और लकड़ियों के नीचे छिपा हुआ मिला। शव एक कपड़े में बंधा हुआ था और उससे आ रही तेज दुर्गंध के कारण ग्रामीणों को शक हुआ, जिसके बाद यह वीभत्स खुलासा हुआ। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।
हत्या कर छिपाई गई थी लाश: परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा
ग्रामीणों द्वारा लकड़ियां हटाने पर दीपा का शव मिला, जिससे गांव में दहशत फैल गई। शव की हालत और परिस्थितियों को देखते हुए प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मृतका के पति सूरजपाल पुत्र बाबूलाल ने बताया कि दीपा 13 मई की शाम से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उन्होंने अछनेरा थाने में दर्ज कराई थी।
इस मामले में, परिजनों ने एक नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। सहायक पुलिस आयुक्त गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, जिस खेत में शव मिला है, वह मृतका के परिवार का ही बताया जा रहा है।
सुनियोजित साजिश का अंदेशा: टूटी चूड़ी और संदिग्ध परिस्थितियां
शव मिलने वाले स्थान से करीब 20 मीटर की दूरी पर एक टूटी हुई चूड़ी मिलना इस बात का स्पष्ट संकेत देता है कि यह हत्या एक पूर्व नियोजित साजिश के तहत की गई है। शव की स्थिति और घटनास्थल की परिस्थितियां यह दर्शाती हैं कि हत्या को बेहद शातिर तरीके से अंजाम दिया गया है। आशंका है कि हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए उसके हाथ बांधे गए थे, या फिर हत्या करने से पहले ही उसे बांध दिया गया था। पुलिस हर संभावित कोण से जांच कर रही है और घटनास्थल के प्रत्येक सुराग पर बारीकी से नजर बनाए हुए है।
घटना वाली रात पति को किया था फोन: अनसुलझी पहेली
सूत्रों के अनुसार, जिस रात दीपा लापता हुई थी, उसी रात लगभग आधी रात को दीपा का फोन उसके पति सूरजपाल के पास आया था। हालांकि, अज्ञात कारणों से दोनों के बीच बातचीत नहीं हो सकी। इसके बाद सूरजपाल ने कई बार दीपा और अन्य पारिवारिक सदस्यों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।
लगातार संपर्क न होने से चिंतित सूरजपाल ने अपने गांव के एक दोस्त को घर भेजा। दोस्त के अनुसार, जब वह दीपा के घर पहुंचा और आवाज लगाई, तो घर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। ऐसा प्रतीत होता है कि उस समय घर में कोई जागा हुआ नहीं था या फिर वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे इस मामले की गुत्थी और उलझ गई है।
पुलिस का आश्वासन: जल्द होगा खुलासा
उप निरीक्षक नवजीत सिंह ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सहायक पुलिस आयुक्त गौरव सिंह ने यह भी कहा कि “दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पूरे घटनाक्रम का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।”
ग्रामीणों का कहना है कि महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग प्रशासन से मामले के शीघ्र खुलासे की मांग कर रहे हैं।