श्री हरिहर फाउंडेशन का सघन वृक्षारोपण अभियान कल

Sumit Garg
1 Min Read

आओ पेड़ लगाएं
आगरा-श्री हरिहर फाउंडेशन के इस रविवार को होने वाले वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत संस्था द्वारा ट्री गार्डों में 50 पेड़ रोपित कर चलाया जायेगा।
इस रविवार को हरिहर फाउंडेशन का वृक्षारोपण अभियान दुर्गा अष्टमी पर मां भगवती को समर्पित रहेगा।
संस्था के सन्दीप अग्रवाल ने बताया कि रविवार को हरिहर फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत 14 जुलाई 2024 को सुबह 6:30 बजे से 9:00 बजे तक सघन वृक्षारोपण माल रोड से बी डी जैन कन्या महाविद्यालय को जाने वाली रोड के किनारे पर ट्री गार्डों में 50 पेड़ रोपित कर चलाया जायेगा। जिसमें 40 पीपल,2 बेलपत्र,8 नीम के पेड़ लगाये जायेंगे।
प्रकृति प्रेमिओं का सपरिवार इस अभियान में स्वागत है।

See also  राहगीरों को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, निशुल्क ठंडे जल की प्याऊ लगाई गई
See also  Agra News: दुस्साहसिक घटना को लेकर सभी व्यापारी हुए एकजुट
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment