सिकंदरा में दरोगा के घर लाखों की चोरी, पत्नी के मायके जाने का उठाया लाभ

BRAJESH KUMAR GAUTAM
1 Min Read
सिकंदरा में दरोगा के घर लाखों की चोरी, पत्नी के मायके जाने का उठाया लाभ

आगरा : सिकंदरा क्षेत्र के राधा नगर कॉलोनी में सोमवार रात को एक दरोगा के घर में लाखों रुपए की चोरी हो गई। इस घटना के समय दरोगा की पत्नी मायके गई हुई थीं। कोटा (बुलंदशहर) निवासी सुमित कुमार, जो फिलहाल फतेहाबाद सहायक पुलिस आयुक्त के रीडर हैं, पहले सिकंदरा थाने में तैनात थे।

मंगलवार सुबह तड़के मकान मालिक ने सुमित कुमार को फोन करके चोरी की जानकारी दी। इसके बाद उनकी पत्नी और ससुराल के लोग मौके पर पहुंचे और डायल 112 पर कॉल कर सिकंदरा थाने में तहरीर दी। दरोगा की पत्नी के मुताबिक, घर से चार लाख रुपये के जेवर और 35 हजार रुपये की नगदी चोरी हो गई है।

See also  आगरा में ऐतिहासिक राम बारात निकाली गई, लाखों श्रद्धालु हुए शामिल

सिकंदरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने चोरी की घटना के सभी पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए कार्रवाई तेज कर दी है।

 

 

 

See also  Agra News: मंदिर तोड़ने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
Share This Article
1 Comment