अग्रभारत
किरावली। फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी बाबूलाल किसानों के मर्म को अच्छी तरह समझते हैं। खुद किसानों होने के नाते किसानों की प्रत्येक जरूरत और परेशानियों को भली भांति जानते हैं।
आपको बता दें कि इस बार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आलू की पैदावार हुई है। खुदाई का कार्य लगभग समाप्ति की ओर है। आलू किसानों के समक्ष सबसे बड़ी समस्या अब यह है कि उन्हें उचित भाव मिले। उल्लेखनीय है कि विगत में आलू किसान बिचौलियों के जाल में फंसकर मंदी की भेंट चढ़ जाता है। विधायक चौधरी बाबूलाल ने किसानों के हितों को देखते हुए पहल की है। इस संदर्भ में विधायक द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया है। पत्र के मुताबिक किसानों द्वारा अपने आलू को शीघ्र विक्रय और उचित मूल्य मिलने की मांग को दृष्टिगत रखते हुए गेहूं, जौ, धान की फसलों की सरकारी खरीद की तरह ही आलू की भी सरकारी खरीद कराने की मांग की गयी है। विधायक द्वारा मुख्यमंत्री से फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र में आलू खरीद केंद्र स्थापित करने का आदेश पारित करने की मुख्यमंत्री से मांग उठायी है। विधायक ने बताया कि इस मामले को लखनऊ में भी सम्बन्धित पटलों पर उठाया जाएगा। क्षेत्र के किसानों के लिए वह सदैव कृतसंकल्पित हैं।