– एक ही जगह पर देश, विदेश के विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद एवं उसका आनन्द मिलेगा
-आम लोगों को आकर्षित करने के लिये 15 फरबरी तक मिलेगी 20 प्रतिशत की विशेष छूट
आगरा।एडीए ने उत्तर प्रदेश ने पहली ऐसी चौपाटी बनायी गयी है, जहाँ पर एक ही जगह पर देश, विदेश के विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद एवं उसका आनन्द लिया जा सकता है ।चौपाटी को आम जनता और पर्यटकों के लिये शनिवार को खोल दिया गया है ।
ताजनगरी के जोनल पार्क के समीप बनाई गई आगरा चौपाटी का उद्घाटन “प्रो० एस.पी. सिंह बघेल केंद्रीय राज्य मंत्री विधि एवं न्याय ने शनिवार को किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस.पी. सिंह बघेल ने कहा कि आगरा चौपाटी आगरा विकास प्राधिकरण एवं उनके अधिकारियो की सराहनीय पहल है। उत्तर प्रदेश की पहली ऐसी चौपाटी बनायी गयी है, जहाँ पर एक ही जगह पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद एवं आनन्द लिया जा सकता है। इस चौपाटी का सम्पूर्ण भारत एवं देश विदेश से आये पर्यटकों में इसका प्रचार-प्रसार किया जाये।
उद्घाटन के पश्चात उपस्थित लोगों द्वारा चौपाटी का भ्रमण किया गया एवं प्रत्येक दुकान के व्यंजन विशेष का आनन्द लिया गया। चौपाटी में बृज क्षेत्र के मशहूर व्यंजन जैसे- पेठा, नमकीन, चाट, बेड़ई कचौड़ी, पूड़ी सब्जी, विभिन्न प्रकार के पराठे आदि के साथ ही राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के व्यंजन जैसे दाल वाटी चूरमा चाट आदि के अलावा कोरियन, कॉनटीनेन्टल, इटेलियन एवं चाइनीज के विभिन्न प्रकार के व्यंजन उपलब्ध थे ।जिसे उपस्थित व्यक्तियों द्वारा काफी स्वादिष्ट , लजीज बताते हुये इसकी प्रशंसा की गयी। आगरा में पहली बार कोरियन व्यंजन का आगमन हुआ, जो अतिथियों को काफी भाया और इन्दौर के विभिन्न प्रकार के पानों का भी आनन्द लिया गया। इसके अलावा कई तरह की आईस क्रीम, कुल्फी, फालूदा ,जूस, शेक आदि भी उपलब्ध थे। उद्घाटन में कई स्कूलों के बच्चों द्वारा भी चौपाटी का आनन्द लिया गया। इस दौरान लगभग 500 से अधिक व्यक्तियों द्वारा चौपाटी को देखा एवं सराहा गया।
एडीए द्वारा इस चौपाटी का स्थानीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ,ताकि आगरा चौपाटी एक टूरिस्ट डेस्टीनेशन के रूप में उभर कर आये, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। चौपाटी को आम जनता और पर्यटकों के लिये 11 फरबरी से खोल दिया गया है । आम लोगों को आकर्षित करने के लिये 15 फरबरी तक विभिन्न दुकानों पर 20 प्रतिशत की विशेष छूट भी दी जा रही है।
इस मौके पर विधायकगण डॉ. जी.एस. धर्मेश भगवान सिंह कुशवाह, बेबी रानी मौर्य के प्रतिनिधि के रूप में उनके सुपुत्र अभिनव मौर्य, नगर विकास सचिव रंजन कुमार, मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, प्राधिकरण बोर्ड के नामित सदस्य नागेन्द्र गामा, शिव शंकर शर्मा, आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड, सचिव गरिमा सिंह, मुख्य अभियन्ता चक्रेश जैन, वित्त नियंत्रक निजिलिंगप्पा, अधिशासी अभियन्ता पूरन सिंह, अधिशासी अभियन्ता डी. एस. भदौरिया, संयुक्त सचिव सोमकमल सीताराम आदि उपस्थित रहे।