अनारदेवी विद्यालय में निशुल्क समर कैंप का शुभारंभ

Sumit Garg
1 Min Read

किरावली। कस्बा किरावली स्थित अनारदेवी गोयल सरस्वती विद्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाशों का सदुपयोग करने हेतु नवीन पहल का आगाज किया गया। प्रधानाचार्य श्यामहरी शर्मा के मार्गदर्शन में निशुल्क समर कैंप का शुभारंभ हुआ।
बताया जाता है कि समर कैंप में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। कुशल प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न भाषाओं का ज्ञान, मेंहदी, नृत्य आदि विद्याओं को सिखाया जा रहा है। प्रतिभागी विद्यार्थी पूर्ण मनोयोग से सीख रहे हैं। श्यामहरी शर्मा ने बताया कि बच्चों को क्रियाशील और रचनात्मकता का विकास करने हेतु कैंप का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 30 मई तक चलने वाले कैंप में विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

See also  धोखाधड़ी आरोप में मुकदमा दर्ज कें आदेश
See also  कायाकल्प टीम ने सीएचसी खेरागढ़ की स्वास्थ्य सुविधाओं का मूल्यांकन, स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण पर विशेष ध्यान
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment