निजी वाहन पर पुलिस ,फोर्स, पद नाम व धार्मिक जाति प्रतीक चिन्ह लिखा तो होगा चालान – प्रभारी निरीक्षक

Sumit Garg
2 Min Read

फतेहपुर सीकरी। बढ़ती हुई दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मोड बाईपास और आगरा जयपुर हाईवे पर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया ने शुक्रवार को पुलिस फोर्स के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें दो दर्जन से अधिक वाहनों के चालान किए गए वही क्षमता से अधिक सवारियां ढो रहे व् ठूस ठूस कर भर रही सवारियों को टेंपो चालकों के चालान किए गए
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया ने बताया कि नियम कायदेअनुसार ऑटो में चालक के अलावा तीन सवारियां बैठ सकती हैं जबकि चालक के अलावा छह सवारी से अधिक बैठाई जा रही है साथ ही बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे टेंपो चालकों के खिलाफ भी ठोस कार्रवाई की गई व चेतावनी दी गई के नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर धारा 7 मोटर वाहन अधिनियम में वाहन सीज किया जाएगा।
वही तीन पहिया व टेंपो चालकों व चार पहिया वाहनों को सख्त हिदायत दी गई है चेकिंग के दौरान कोई भी क्षमता से अधिक सवारियां ना बैठाये । इसमें खुद को सुरक्षा ट्रैफिक रूल्स का पालन करना सभी वाहन चालकों का कर्तव्य है कोई भी वाहन चालक अपने बगल मे सवारी नहीं बैठाएगा थाना प्रभारी निरीक्षक ने वाहन चालकों को हिदायत दी है कि निजी वाहन पर पुलिस ,डिफेंस, प्रेस पदनाम ,जाति व धार्मिक प्रतीक चिन्ह लिखा होगा तो 10000 तक चालान व बाहन को सीज किया जाएगा । वही ड्राइवर अपने बगल में एक सवारी बैठा लेते हैं जिससे उनकोबीटेंपो चलाने में भी दिक्कत होती है लेकिन इस प्रकार की मनमानी पर अंकुश नहीं लग पा रहा था सर्वाधिक सवारियों भर कर फर्राटा नहीं भरेंगे मैजिक वाहन शहर के भीतर इलाकों के आसपास के रूट पर चलाए जा रहे हैं इस पर चेकिंग होती रहेगी स्मारक मार्गों पर ऑटो चालक सिर्फ तीन सवारियां बैठाएंगे वही रांग साइड चलने वाले वाहनों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी

See also  सडक दुर्घटना मे युवक की मृत्यु
See also  राम काज कीन्हे बिना मोहे कहां विश्राम -संघ परिवार
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement