विश्व पर्यावरण दिवस पर दिया यह संदेश
वृक्षारोपण कर लिया पेड़ बचाने का संकल्प
आगरा । जन शिक्षण संस्थान आगरा एवं राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान नोएडा द्वारा संचालित पांच दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जन शिक्षण संस्थान द्वारा डावर शू इंडस्ट्री में प्रशिक्षण प्रतिभागियों की इंडस्ट्री विजिट कराई गई l वहीं विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर पेड़ लगाने का सभी ने संकल्प लियाl
इंडस्ट्रियल विजिट के माध्यम से प्रतिभागियों को उद्यमिता के विभिन्न तरीकों को समझाया गया।
डावर शू कंपनी के एच.आर. हेड राजीव मिश्रा द्वारा शू इंडस्ट्री में जूते बनाने का कार्य कहां से प्रारंभ होता है और किन-किन स्तरों से गुजरता है ।
कहां से कच्चा माल आता है , और तैयार माल होकर कहां कहां भेजा जाता है । यह सारी जानकारी हितग्राहियों को प्रदान की गई।
सभी हितग्राहियों द्वारा जूता निर्माण की बारीकियों को बड़े उत्साह के साथ समझा और अपनी जिज्ञासाओं को संबंधित अधिकारियों से साझा किया।
G 20 में भारत के प्रतिनिधित्व पर जन भागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत जन शिक्षण संस्थान आगरा द्वारा पर्यावरण दिवस मनाया गया । इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ. संजय शर्मा द्वारा घरेलू दूषित जल पुनः चक्रण पर डेमोस्ट्रेशन दिया और बताया कि किस तरह हम घरेलू दूषित जल का शुद्धिकरण करके पुनः घरेलू कार्यों जैसे बगीचे में प्रयोग कर सकते हैं और इसी श्रंखला में जन शिक्षण संस्थान आगरा एवं राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान नोएडा द्वारा सयुंक्त रूप से बोदला क्षेत्र के पार्कों मे वृक्षारोपण किया गया, जिसमे संस्थान के निदेशक डा संजय शर्मा एवं NIESBUD से विशेषज्ञ डॉ. नीलम रघुवंशी के द्वारा नीम , बेलपत्र , अशोक आदि के पौधे लगाए गए ।
वृक्षारोपण अभियान में सभी हितग्राहियों ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. संजय शर्मा एवं राष्ट्रीय उद्यमिता एवं विकास विकास व्यवसाय विकास संस्थान नोएडा से विशेषज्ञ डॉ. नीलम रघुवंशी डावर शू कंपनी के एच आर हेड राजीव मिश्रा कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल बघेल, सहायक कार्यक्रम अधिकारी कमल सिंह, अनुदेशका श्रीमती निर्मला शर्मा आदि उपस्थित रहे।