आगरा। गरीब, पीड़ित और परेशान के लिए पिछले चार वर्षों से हर तरीके की मदद को सबसे पहले आगे आने वाला कल्याणम फाउंडेशन इस बार सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अभियान में बेटियों के लिए मैदान आ गया है।
बुधवार को महिला कल्याण विभाग उ.प्र. द्वारा संचालित जनपद आगरा में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं” पहल के अंतर्गत कल्याणम फाउंडेशन द्वारा आज बालिकाओं को स्वाच्छता का पाठ पढ़ाया गया।
संस्था की अध्यक्ष प्रतिमा भार्गव ने बताया की संस्था द्वारा उक्त कार्यक्रम का आरम्भ सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज से किया गया, जिसमें कक्षा 5 से 10 तक की बालिकाओं का मासिक धर्म में होने वाली समस्याओं और निदान व इस समय स्वच्छता कितनी ज़रूरी है से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रोबेशन कार्यालय से महिला कल्याण अधिकारी वर्तिका दीक्षित व जिला समन्वयक शिखा दीक्षित उपस्थित रही । संस्था की प्रधानाचार्य पीयूष शर्मा संस्था की राधा गुप्ता जी का विशेष सहयोग रहा।