सुमित गर्ग,
खेरागढ़। खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम के आठवें दिन मंडी समिति ग्राउंड पर खेले गए मुकाबलों ने क्रिकेट प्रेमियों को भरपूर रोमांच प्रदान किया। प्रतियोगिता के अंतर्गत हुए दोनों मैचों में बिजली विभाग और खेरागढ़ नगर पंचायत की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। पूरे दिन मैदान दर्शकों की भारी भीड़ और खिलाड़ियों के जोश से गुलजार रहा।
दिन का पहला मुकाबला बृथला न्याय पंचायत और बिजली विभाग के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बृथला न्याय पंचायत ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 15-15 ओवरों के इस मुकाबले में बृथला न्याय पंचायत की टीम बिजली विभाग की कसी हुई गेंदबाजी के सामने 142 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिजली विभाग की टीम ने संयमित बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित लक्ष्य को 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। इस मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए बिजली विभाग के विशाल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दिन का दूसरा मुकाबला तेहरा न्याय पंचायत और खेरागढ़ नगर पंचायत के बीच खेला गया। टॉस जीतकर खेरागढ़ नगर पंचायत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में तेहरा न्याय पंचायत की टीम ने संघर्षपूर्ण खेल दिखाते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। इस प्रकार खेरागढ़ नगर पंचायत ने कड़े मुकाबले में 19 रन से जीत दर्ज की। बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए खेरागढ़ नगर पंचायत के मोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्हे ईओ मोहम्मद रजा द्वारा सम्मानित किया गया।
मैचों के समापन के बाद आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं चेयरमैन खेरागढ़ सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ ने विजेता टीमों को सम्मानित किया। इस अवसर पर देवप्रकाश सिंह प्रधान, नीरज (जेई, बिजली विभाग), सुनील गर्ग (मुंबई), आकाश, मनीष सिकरवार (विधानसभा अध्यक्ष, युवा मोर्चा) सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है और आगामी मुकाबलों को लेकर रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है।

