Kheragarh News:निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ

Sumit Garg
2 Min Read

सुमित गर्ग,अग्रभारत

खेरागढ़ में किन्नरों ने किया निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन:किन्नर बोले मिला सम्मान, जिला संयोजिका ने कहा हर खुशी के हकदार होते हैं किन्नर

खेरागढ़-आगरा जिले के कस्बा खेरागढ़ मेंअन्त्योदय फाउंडेशन ने एक सराहनीय पहल करते हुए किन्नरों से अपने नए निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन कराया है। निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन के बाद किन्नरों ने फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष को दुआएं दी।

जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से पुरानी कैनरा बैंक वाली खेरागढ़ में अन्त्योदय फाउंडेशन मुंबई के सहयोग से फाउंडेशन की जिला संयोजिका पूर्व सभासद श्रीमती ममता गोयल के तत्वावधान में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ गुरुवार को हुआ।जिसका उद्घाटन कस्बे की मंगलामुखी किन्नर राधा और उनके साथ आयी मंगलामुखी शिवानी, सन्तो, कुसुम किन्नरों द्वारा फीता काटकर किया गया व मशीनों की पूजा की।
इस दौरान ममता गोयल ने किन्नरों को तिलक लगाकर व पटका पहनाकर उनका स्वागत किया।
किन्नर राधा ने बताया कि इस सिलाई केंद्र का उद्घाटन करते हुए बहुत अच्छा लगा है। सबसे बड़ी बात की यहां मुझे सम्मान मिला है। साथ ही समाज में एक संदेश भी जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि ईश्वर उनको सम्मान दे क्योंकि इन्होंने मुझे सम्मान दिया है।

See also  आगरा में दिल दहला देने वाली घटना: विकलांग बेटी की हत्या के बाद पिता ने लगाई फांसी


यहाँ बेटियों को निशुल्क प्रशिक्षण देकर आगे बढ़ाने से सशक्त समाज का जहां निर्माण होगा। वहीं नारी सशक्तीकरण को बल भी मिलेगा।
जिला संयोजिका ममता गोयल ने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबन के दृष्टिकोण से सिलाई के माध्यम से रोजगार प्रदान करने के लिए इस निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई है। सिलाई प्रशिक्षण केंद्र से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा। महिलाओं को रोजगार मिलेगा और उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम के पश्चात किन्नरों को विदाई देकर उनको धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर मोना गोयल,राघव गोयल, कान्हा गोयल, तारावती,सरिता, चंचल, तनु सविता, अंजली, आसिया खान, शिवानी कुशवाह, माधवी गर्ग, शुची गोयल, रागिनी गोयल, आकांक्षा गोयल आदि की उपस्थित रही।

See also  30 महीने में 25 बार मां बनी महिला, 5 बार नसबंदी, फिर भी नहीं रुका सिलसिला… आगरा की अजब कहानी
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment