सुमित गर्ग अग्रभारत
खेरागढ़। कस्बे में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को लेकर खेरागढ़ पुलिस लगातार संदिग्ध लोगों को लेकर चेकिंग अभियान चला रही है। इंस्पेक्टर देवकरण सिंह ने अपनी फोर्स के साथ दो पहिया और चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की। इस दौरान उन्होंने ने संदिग्ध व्यक्तियों की जामा तलाशी भी ली और वाहनों को सघनता से चेक भी किया गया।
जगह-जगह पर पुलिस वाहनों को रोककर उनकी गंभीरता के साथ चेकिंग कर रही है। वही संदिग्ध लोग दिखाई देने पर उनकी तलाशी ली जा रही है। यहां पुलिस दिन-रात लगातार कड़ाके की ठंड में डटकर अपनी ड्यूटी को निभाते हुए खेरागढ़ कस्बे में माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले लोगों की तलाश कर रही है।