कुशवाहा कीर्तन मंडल ने कीर्तन आयोजन में दिखाया दमखम

Boby kushwaha
1 Min Read
  • कुशवाहा कीर्तन मंडल ने कीर्तन आयोजन में दिखाया दमख

    राम भक्ति में डूबा हुआ कीर्तन मंडल
    oplus_1024

बरहन:कस्बा बरहन आंवलखेड़ा मार्ग स्थित फार्म हाउस में चल रही राम कथा कार्यक्रम के दरमियान प्रति रात्रि में कीर्तन का आयोजन चल रहा है सोमवार को पहुंचे सराय जैराम गांव से कुशवाहा कीर्तन मंडल ने आयोजन में दमखम दिखाया।राम नाम की गूंज से पूरा पंडाल राममय हो गया। तालियों की गड़गड़ाहट के साथ राम नाम की बयार चलने लगी।ढोलक की धम धम व मजीरा की ताल से राम धुन निकल रही थी। वहीं स्थान पर पहुंचें सैंकड़ों भक्तों ने इसका पूर्ण लुफ्त उठाया।

oplus_1024

इस आयोजन में कुशवाहा कीर्तन मंडल से राकेश कुमार,दीवान सिंह, टिंचू,अशोक पंडित, टिकैत सिंह,रामप्रताप,ग्याप्रसाद
,श्रीनिवास,राजू,केशव देव,निरोत्तम सिंह,रामकिशन,बंगाली बाबू, लेखराज सिंह, चरन सिंह, ग्याप्रसाद चक्की वाले,डोरीलाल, सुरेश चन्द्र, हरप्रसाद कुशवाहा, नारायन सिंह आदि मौजूद रहे।

See also  व्यापारी जीजा-साले को थाने में दी थर्ड डिग्री आरपीएफ के दारोगा और सिपाही गिरफ्तार
See also  हापुड़ की घटना बेहद शर्मनाक ,घोर निन्दा,अधिवक्ताओं ने पुलिस मुर्दाबाद के फतेहाबाद में लगाये नारे
Share This Article
Leave a comment