एत्मादपुर विधानसभा में हुई पीडीए पंचायत,भाजपा असली मुद्दों से कर रही गुमराह

Sumit Garg
3 Min Read

 

आगरा। समाजवादी पार्टी 86 एत्मादपुर विधानसभा में जगह-जगह चौपाल लगाकर पीडीए पंचायत का आयोजन किया गया पीडीए पंचायत में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण वर्मा रहे।जिसमे पार्टी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त स्थानी लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पीडीए पंचायत का आयोजन इस्लाम नगर टेडी बगिया पर सपा एत्मादपुर विधानसभा अध्यक्ष सत्येंद्र यादव व जिला उपाध्यक्ष तेजबीर सिंह बघेल ने किया। पीडीए पंचायत का आयोजन अंगद इंटर कॉलेज टेडी बगिया गांव नगला जार पर शिक्षक सभा की जिला अध्यक्ष श्रीमती सुलेखा श्रीवास्तव ने किया। पीडीए पंचायत का आयोजन झम्मनलाल इंटर कॉलेज टेडी बगिया में महिला सपा जिला अध्यक्ष श्रीमती कुसुम लता यादव ने किया। जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा पीडीए समाज के उत्पीड़न भेदभाव आरक्षण व संविधान को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी को मजबूत करना होगा श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा 2024 चुनाव निकट है और भाजपा असली मुद्दों से गुमराह कर लोगों को धर्म के नाम पर लडवा कर केवल सत्ता का लाभ उठाना चाहती है नौजवान ,किसान, पिछड़े,दलित, महिला ,अल्पसंख्यक ,हर वर्ग का व्यक्ति आज की मौजूदा सरकार से परेशान हो गया है इसलिए समय आ गया है की समाजवादी पार्टी का जो भी प्रत्याशी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी भेजें प्रत्याशी को जिताकर भेजना है और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथो को मजबूत करना है।प्रदेश सचिव रामसहाय यादव व मीडिया प्रभारी पवन प्रजापति ने कहा सपा सरकार ने गरीबों पिछड़ों दलित अल्पसंख्यक एवं महिलाओं के कल्याण हेतु अनेक योजना दी लेकिन भाजपा ने सभी योजनाएं बंद कर दी भाजपा नही चाहती पीडीए के लोग तरक्की करें पीडीए की एकता ही भाजपा सरकार को हटाएगी केवल समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो दलितों को मान सम्मान देती है।सपा महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती कुसुम लता व शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष सुलेखा श्रीवास्तव संयुक्त रूप से कहा भाजपा सरकार महिला विरोधी सरकार है। भाजपा सरकार में महिलाओं पर लगातार अत्याचार व उत्पीड़न जैसी रोज घटनाएं हो रही है महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है जिससे महिलाओं का भाजपा से विश्वास खत्म हो गया है समाजवादी पार्टी ने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है। महिलाओं के सम्मान के लिए सपा सरकार में 1090 वोमेन हेल्पलाइन नंबर जैसी सुबिधा दी गई थी।कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र चौधरी ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे डॉ राजीव यादव, आज़ाद सिंह जाटव जिला मीडिया प्रभारी पवन प्रजापति वीरेंद्र सिंह चौहान तेजवीर सिंह बघेल पवन यादव संदीप यादव राजपाल बाबा असलम वारसी अजीज अब्बास संजय बघेल राजेश शर्मा राकेश धनगर एम ए गौरी पार्षद सज्जन अली नरेंद्र सविता सुरेश दिवाकर राजीव सविता निर्भय सिंह गुर्जर बृजेश यादव प्रिया गौतम धर्मेंद्र यादव भीमसेन यादव आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

See also  विद्युत कर्मियों की 72 घंटों की हड़ताल,कार्य वहिष्कार के साथ किया प्रदर्शन

See also  खेरागढ़:शांति व सौहार्द से मनी होली, ड्यूटी पर पुलिस स्टाफ का हुआ सम्मान
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.