*ग्राम प्रधान ने की लगातार शिकायत, नहीं हुई कोई कार्यवाही*
*ग्राम प्रधान द्वारा बेशकीमती सरकारी जमीन का सीमांकन कराकर चारदीवारी कराने की मांग*
*आगरा /किरावली* । आगरा जयपुर हाइवे किनारे स्थित बेशकीमती सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं की गिद्धदृष्टि पड़ी हुई है। सरकारी जमीन को आंशिक रूप से कब्जाने के बाद इनका दोहरा खेल शुरू होने लगता है। धीरे धीरे बड़े भूभाग को कब्जाते हुए व्यावसायिक गतिविधियां शुरू हो जाती हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा विद्यापुर के अधीन गाटा संख्या :130,हाइवे पर स्थित है। हाइवे किनारे होने के कारण बेहद ही बेशकीमती जमीन है। इस जमीन के किनारे शिवा बालाजी होटल संचालित होने लगा। होटल की आड़ में सरकारी जमीन को कब्जाने का खेल शुरू हो गया। होटल संचालक ने सरकारी जमीन पर खेती करना शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान विद्यापुर शिवराज सिंह द्वारा तहसील में की गयी। नायब तहसीलदार एचलाल चौधरी द्वारा राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर देखा गया तो सरसों की फसल खड़ी हुई थी। नायब तहसीलदार द्वारा फसल को जब्त करवाते हुए ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में देते हुए इसका विक्रय कर सरकारी कोष में धनराशि जमा करने के निर्देश दिए। कुछ बची हुई फसल को बाद में सुपुर्दगी में लेने की बात कही। इस मामले में ग्राम प्रधान ने बताया कि जब वह बची फसल को लेने पहुंचा उससे पहले ही होटल संचालक द्वारा फसल को जला दिया गया। इससे राजस्व की हानि हुई।
*एसडीएम से लेकर थाना प्रभारी को कार्रवाई हेतु सौंपी शिकायत*
उक्त प्रकरण के बाद ग्राम प्रधान ने एसडीएम से जमीन का पूर्ण सीमांकन कराकर उसकी चाहरदीवारी करवाने और थाना प्रभारी से शिकायत कर होटल संचालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की। ग्राम प्रधान के मुताबिक थाना पुलिस ने इस मामले में लचर रवैया अपनाया। दबंग होटल संचालक के खिलाफ मुकदमा लिखना जरूरी नहीं समझा। वहीं ग्राम सभा की बेशकीमती सरकारी जमीन पर भी संकट मंडराने लगे हैं। अविलंब रूप से कार्रवाई की मांग की गयी है।
*इनका कहना है*
समस्त अभिलेखों का अवलोकन किया जा रहा है। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
*अनुज नेहरा-एसडीएम, किरावली*
”शिकायत मिली है। जांच की जा रही है। इसके बाद सम्बन्धित आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
*उपेंद्र श्रीवास्तव-थाना प्रभारी, किरावली*
