आगरा : कल्याणम फाउंडेशन ने पितृपक्ष के अवसर पर केंद्रीय कारागार आगरा में कैदियों को चश्मे वितरित किए। इस कार्यक्रम में कारापाल दीपांकर भारती, उप-कारापाल साक्षी चौधरी, डॉ राजनीश कुमार, कल्याणम की रजनी भार्गव, डॉ गरिमा गुप्ता, अंशु भार्गव, प्रमिला डंग, एकता भार्गव, दुर्गेश माहौर और प्रीति जैन उपस्थित रहीं।
कल्याणम फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रतिमा भार्गव ने बताया कि 12 अक्टूबर को दृष्टि दिवस के अवसर पर आजीवन कारावास कैदियों का नेत्र परीक्षण किया गया था। जिन कैदियों की पास या दूर की दृष्टि बाधित हो रही थी, उनका नेत्र परीक्षण कर आज चश्मे बांटे गए।
सचिव अलका भार्गव ने कहा कि पितृपक्ष के अवसर पर सभी लोगों को कुछ न कुछ दान करना चाहिए। इसलिए संस्था ने चश्मे वितरण करवाए। उन्होंने कहा कि इन चश्मों से कैदियों को अपनी दृष्टि में सुधार होगा और वे अपने जीवन को बेहतर तरीके से जी पाएंगे।
कारापाल दीपांकर भारती ने कल्याणम फाउंडेशन के इस नेक कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह संस्था हमेशा समाज की सेवा में तत्पर रहती है।
इस अवसर पर कैदियों ने भी संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन चश्मों से उन्हें बहुत मदद मिलेगी।