सुमित गर्ग,अग्रभारत
खेरागढ़। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर नगर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। इसमें शामिल कई झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं।
कस्बे के सैयां रोड़ से शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा का उद्घाटन खेरागढ़ चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने महर्षि वाल्मीकि की आरती और माल्यार्पण कर किया। महर्षि वाल्मीकि के स्वरूप की पूजा अर्चना कर मुख्य रथ को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया गया। शोभायात्रा यात्रा देवी के मंदिर से प्रारंभ होकर दीपशिखा पेट्रोल पंप से होते हुए बाईपास रोड़,जिला परिषद मार्किट,सब्जी मंडी, उंटगिर रोड़ होते हुए सैंया रोड़ केनरा बैंक के पास पहुँची।
शोभायात्रा में महर्षि वाल्मीकि झाँकी के अतिरिक्त भगवान शंकर पार्वती, महात्मा बुद्ध, शेरावाली माता सहित कई झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। भ्रमण के दौरान जगह-जगह मुख्य रथ की आरती उतार कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इस मौके पर नवीन राजावत, आकाश चौहान,कोमल सिकरवार, भूपेंद्र, राजेश,योगेश,जतिन,हनी,विजेन्द्र, रोहित मास्टर आदि मौजूद रहे।