Mainpuri News, बिछवा (मैनपुरी): थाना क्षेत्र बिछवा के गांव नगला भजन में पुरानी रंजिश के चलते एक रिटायर्ड होमगार्ड के घर में घुसकर कुछ लोगों ने उनके पुत्र के साथ जमकर मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने पीड़ित को नाजायज असलाह (तमंचा) दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है।
गांव नगला भजन निवासी सत्यपाल पुत्र मोहव्वत सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि रविवार को दोपहर करीब 3:00 बजे वह अपने घर के बरामदे में बैठा हुआ था। उसी दौरान गांव के ही बबलू लायक पुत्र जयराम सिंह, अभिषेक पुत्र नत्थू और उनके घर की कुछ महिलाएं हाथों में लाठी-डंडे लेकर वहां आ धमके और उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने लगे। सत्यपाल ने बताया कि जब उसने इस घटना का वीडियो बनाना चाहा तो हमलावरों ने उसका मोबाइल छीन लिया और वीडियो डिलीट कर दिया। आरोप है कि दबंगों ने उसे तमंचा दिखाकर डराया और जान से मारने की धमकी दी।
घटना की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ित सत्यपाल की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। पुरानी रंजिश क्या थी और इस हमले में कितने लोग शामिल थे, इसकी जांच पुलिस कर रही है।