फतेहाबाद में मचान से गेहूं फसल की रखवाली करते किसान
थोड़ी सी भी चूक तो फसल चट कर जाते हैं छुट्टा पशु
आगरा/फतेहाबाद।भारत में अन्नदाता किसान अपनी मेहनत ,मजदूरी, सर्दी ,गर्मी,बारिश, कड़ाके की ठंड और हर मौसम में मेहनत करके फसल पैदा करता है। मेहनत मजदूरी करके साग सब्जी अन्य फल ऋतुओं के अनुसार फसल को जनमानस तक पहुंचने का काम करता है,उगाई हुई फसल से जनमानस का पेट भरता है,तहसील फतेहाबाद के निबोहरा क्षेत्र के गांव गाड़ी जहांन में किसानों ने बताया कि किसान दिन में भी अपनी फसल की गायों, जंगली जानवरों से रखवाली के लिए मचान पर रहकर रखवाली कर रहा था, इस तरह से किसान काफी मेहनत मजदूरी सर्दी गर्मी बारिश में तपकर अन्न पैदा करता है और सभी का पेट भरता है इसलिए किस को अन्नदाता कहा जाता है,किसानों से मुलाकात हुई जिसमें किसानों ने सरकार की हर योजनाएं से किसानों को लाभ मिला है,इसके बारे में भी किसानों से बातचीत की गई ,जिसमें किसान देवकीनंदन शर्मा रामवीर,मनोज कुमार, मुकेश,कुशवाहा,श्रीभगवान सिसोदिया,भीमसेन सिसोदिया,सुरेंद्र सिंह,तपेंद्र,अजय, धर्मवीर ,संजय कुमार,यशपाल सिंह,बलवीर सिंह ,शिशुपाल सिंह, महिपाल सिंह,लाल सिंह,धीरेंद्र,राम भारत, दुर्गेश कुमार, बृजेश,कोमल सिंह,राम अवतार सिंह, ध्रुव कुमार अन्य किसान उपस्थित रहे, किसानों ने अपने विचार रखे,और सरकार के कार्यो और योजना की सराहना की है।