वायरल वीडियो में संचालक द्वारा किट की गोली खाने के तरीके भी बताए जा रहे थे। वीडियो वायरल हुआ, विभाग में हड़कंप मचा, लेकिन वह हड़कंप कुछ समय बाद ही शांत हो गया। उधर बताया जा रहा है कि श्रीराम मेडिकल स्टोर का संचालक इस कार्य में बहुत बड़ा शातिर खिलाड़ी है। महज कुछ साल पहले ही खोली गई दुकान से काफी बड़ा नेटवर्क स्थापित कर लिया है। आसपास के क्षेत्र ही नहीं दूसरे प्रदेशों को भी उसके द्वारा अवैध रूप से दवाइयों की बिक्री बिना किसी प्रपत्र के की जाती है। इससे वाणिज्य कर की भी बड़े पैमाने पर चोरी हो रही है।
सूत्रों के अनुसार श्रीराम मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा विगत वर्ष ही किरावली कस्बे में होलसेल दवाइयों की दुकान की गई थी। महज कुछ समय बाद ही इस दुकान को बंद कर दिया गया। इसके बाद इसके लाइसेंस की आड़ में थोक में दवाइयों को खरीदकर रिटेल में बिक्री करते हुए लाखों के वारे न्यारे करने के संकेत मिल रहे हैं। गर्भपात किट से लेकर नशे की सीरप, गोली आदि भी कथित रूप से इसकी दुकान कर खुलेआम बेचने की जानकारी अपुष्ट सूत्रों से मिल रही है।
औषधि विभाग के एडीसी अतुल उपाध्याय ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। डी आई को संबंधित जांच सौंपी गई है। शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई होगी।