अग्रभारत
आगरा। शाम को लोहामंडी सर्राफा कमेटी ने बैठक में तय किया गया जैसे दुस्साहसिक घटनाक्रम पर लोहामंडी सर्राफा बाजार अनिश्चित कालीन बंदी पर है,और जो पुलिस कमिश्नर ने 48 घंटे में खुलासे का अल्टिमेटम दिया था जो की पूर्ण हो गया। अभी तक कोई व्यापारियों और घायलों की सुध लेने प्रशासनिक (जिलाधिकारी या ए.डी.एम या कोई भी प्रशासनिक अधिकारी) नही आया, क्या ये छोटी घटना थी या अधिकारी छोटी घटना समझ रहे हैं। व्यापारी इस प्रकरण से गंभीर है, भयभीत हैं और इसी के निरंतर विरोध को आगे भड़ाते हुए कल से लोहामंडी सर्राफा मार्किट चौराहे (बालदेवगंज चौराहे पर) अनिश्चितकालीन धरना रोज सुबह 11:30 बजे से साय 4 बजे तक मार्किट बंदी के साथ तब तक घटना का खुलासा नही होता और व्यापारियों की मांगे पूरी नही होती तब तक रहेगा, बैठक में साथ देने शाहगंज सर्राफा, नमक की मंडी, खंदारी, पथवारी सर्राफा, रामनगर पुलिया सर्राफा, ताजगंज, बोदला आदि जगह के सर्राफा कमेटी के प्रतिनिधि शामिल हुए,और कल के बाद बैठक करके उन्होंने भी ऐसे ही बंदी अपने यहां करने का आश्वासन दिया, लोहामंडी बंदी मैं आगरा के समस्त सर्राफा कमेटी साथ रहेंगी और आगे की रणनीति धरना स्थल पर तय होंगी।
अधिकारी बहुत दबाव धरना खत्म करने का आज सुबह से बनाने लगे, लेकिन व्यापारियों ने एक न सुनी, बैठक तरुन सिंह के नेतृत्व में हुई,साथ पूरनचंद वर्मा,धर्मवीर अग्रवाल, दीनदयाल वर्मा,अजय जैन, विजय शर्मा,विनोद वर्मा,राकेश वर्मा,पिंटू वर्मा,शुभम शर्मा,अनिल जैन, नारायण अग्रवाल,राहुल वर्मा,दीपक वर्मा,पिंटू वर्मा,सचिन वर्मा, नितिन कुमार,राहुल कुमार,अन्नू वर्मा, आकाश वर्मा,राजू वर्मा,राजेंद्र वर्मा, महादेव,दिलीप वर्मा, अतुल जैन, दीपक जैन,सागर अग्रवाल,अनूप अग्रवाल,सन्नी अग्रवाल,बबलू अग्रवाल,लालतेश कुमार, नितिन जैन, संकेत जैन,शुभम वर्मा, सचिन वर्मा, रोहित शर्मा,मिक्की वर्मा,विजय वर्मा, सचिन सिंह, विपिन पोद्दार आदि सैकड़ों व्यापारी लामबंद हुए।