आगरा (खेरागढ़) । सैयाँ मैं जाजो रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव के लिए रेल मंत्री भारत सरकार के नाम आज उप जिलाधिकारी खैरागढ़ को ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में स्टेशन पर चार ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई जिनमें महा कौशल सुपर फास्ट, छत्तीसगढ़, ताज सुपर फास्ट,कलिंगा उत्कल ट्रेनों की मांग की। पूर्व में फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर को भी ट्रेन ठहराव के लिए ज्ञापन दिया मगर अब तक कुछ नहीं हुआ। आज फिर सम्मानित जनता के साथ रेल मंत्री के नाम अपना ज्ञापन दिया ।
इन लोगों ने दिया ज्ञापन
जिसमें अशोक सिंह सिकरवार पूर्व प्रधान/सरपंच सहकारी समिति सैया, रमाकांत ठाकुर, पंकज कसाना समाजवादी पार्टी छात्र सभा जिला उपाध्यक्ष, राजवीर त्यागी प्रधान, शिव शंकर परमार प्रधान, मनोज प्रधान, कोमल परमार नरेंद्र ठाकुर ,मनोज शर्मा, संतोष सविता, दीपक सिंह धाकरे, ऋषि राठौर, बॉबी राठौर, अनुज कसाना आदि लोग उपस्थिति रहे।