खेरागढ़:योग से दिया स्वस्थ रहने का संदेश

Sumit Garg
2 Min Read

सुमित गर्ग,अग्रभारत

खेरागढ़– योग का विश्व गुरु भारत ही रहा है। देश के योगाचार्यों ने इसे दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाया। ये बातें विधायक भगवान सिंह कुशवाह एवम चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करते हुए मंडी समिति परिसर खेरागढ़ पर कही।
गत वर्ष की भांति अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंडी समिति परिसर खेरागढ़ में पतंजलि योग सेवा समिति की तरफ से योग शिविर का आयोजन कराया गया।योग शिविर में प्रशिक्षक कपिल जिंदल ने योग क्रियाएं कराते हुए उसे बेहतर जीवन के लिए उपयोगी बताया।
योग शिविर में खेरागढ़ विधायक भगवान सिंह कुशवाह ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही जीवन में सफलता पा सकता है। बिना स्वास्थ्य के मनुष्य कामयाबी को हासिल नहीं कर सकता।शरीर और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
नगर पंचायत खेरागढ़ के चेयरमैन सुधीर गर्ग ने योग को भारत की विशिष्ट पहचान बताते हुए कहा कि योग में मन और चित्त की मलिनता को दूर करने की ताकत है। योग ने मनुष्य की सुख शान्ति की राह प्रशस्त की है। महान ऋषि पतंजलि ने योग के माध्यम से लोगों को जीने की राह दिखाई है। हर मनुष्य का परम लक्ष्य सुख और शांति की प्राप्ति है जिसमें योग की बड़ी भूमिका है।
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खेरागढ़ में आयोजित योग शिविर में कस्बे के महिला, पुरुष, युवक, युवतियों समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। योग शिविर पतंजलि योग समिति द्वारा मंडी समिति के टीन शेडों में लगाया गया जो सुबह साढ़े पांच बजे से साथ बजे तक हुआ। योग प्रशिक्षकों की टीम कपिल जिंदल,संदीप गर्ग, ज्ञानेश मित्तल, दीनदयाल अग्रवाल, इंदु मित्तल, संजय मित्तल, कोमल अग्रवाल ने योग शिविर में कस्बे वासियों को योग कराया।

See also  दलित युवक से मारपीट: न्यूरो सर्जन डॉ. नरेश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, वीडियो वायरल
See also  *लड़ामदा में राष्ट्रीय सेवा योजना शिवर का आयोजन
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement