आगरा (फतेहपुर सीकरी)। प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल मनु कोरी ने सीकरी के अटल आवासीय विद्यालय में निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। कक्षा में जाकर बच्चों से पहाड़े पूछे, संस्कृत के शब्दार्थ , पी एम , सी एम के साथ गृहमंत्री ,रक्षा मंत्री के नामों का भी सही उत्तर जानकर खुशी जाहिर की ।
राज्य मंत्री के अटल आवासीय विद्यालय में पहुंचने पर छात्राओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया, जिस पर मंत्री ने बालिकाओं के चरण स्पर्श किया । तत्पश्चात मंत्री भवन का निरीक्षण करते हुए बच्चों की कक्षा में जा पहुंचे ,जहां 19 का पहाड़ा पूछ बैठे एक बच्चे ने सही सुनाया, ब्लैक बोर्ड पर संस्कृत की पढ़ाई होते देखा तो संस्कृत के शब्दार्थ पूछना प्रारंभ किया, जिसका सही उत्तर जानकर खुशी जाहिर की, मैनपुरी की निशा गौतम ने मंत्री जी को संस्कृत का श्लोक बगैर रुके सुना दिया । प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री के नाम भी बच्चों ने सही बताएं। जिस पर मंत्री ने उन्हें आशीर्वचन दिया और कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें। जीवन के उच्च लक्ष्य को प्राप्त करें।
तत्पश्चात राज्य मंत्री ने विद्यालय भवन का लेआउट, दिव्यांग बच्चों के लिए रैम्प व्यवस्था ,सोलर लाइटिंग सिस्टम, बच्चों के लिविंग रूम, खेलकूद की व्यवस्था ,स्वास्थ्य सेवाओं के साथ महिला शिक्षकों व छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली,।इसके उपरांत राज्य मंत्री ने पौधारोपण भी किया ।
इस मौके पर उप श्रम आयुक्त राकेश द्विवेदी, एक्सईएन मनीष कुमार, ए ई आर् सी पाठक, आरके शर्मा, प्रधानाचार्य सुनीता वशिष्ठ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।