मनीष अग्रवाल, अग्रभारत
किरावली। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय में किया गया। मुख्य अतिथि विधायक चौधरी बाबूलाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी सिद्धांत शर्मा और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रामेश्वर चौधरी की मौजूदगी में कुल पंजीकृत 78 दिव्यांगों को रिक्शा और ट्राईसाइकिल का वितरण विधायक द्वारा किया गया। विधायक द्वारा उपकरण प्राप्त कर दिव्यांग बेहद खुश नजर आ रहे थे। विधायक ने कहा कि बदलते समय के साथ दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में लाने हेतु सरकार द्वारा प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। विगत सरकारों में दिव्यांगों को जहां प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ही भटकना पड़ता है, अब वहीं उनके लिए तुरंत प्रमाणपत्र बनता है। उनके हित में अनेकों उल्लेखनीय योजनाएं संचालित की जा रही हैं। विधानसभा क्षेत्र में अन्य स्थानों पर भी शिविर आयोजित कर दिव्यांगों को लाभान्वित किया जाएगा। इस मौके पर निदेशिका डॉ शिवानी चौधरी, रामनरेश इंदौलिया, श्रीओम सोलंकी प्रधान, करनवीर प्रधान, जीतू चौधरी, सत्यपाल सरपंच आदि थे।