मिस्टर, मिस एंड मिसेस आगरा के ऑडिशन में दिखा जलवा, सेमीफइनल के लिए मची होड़

Honey Chahar
2 Min Read

आगरा: आरोही इवेंट्स और यति एक्सपोज़र द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित ब्यूटी कांटेस्ट “मिस्टर, मिस एंड मिसेस आगरा, सीजन -12” और “किड्स फैशन शो” के लिए आज यूथ हॉस्टल में ऑडिशन का शानदार आयोजन किया गया। इस ऑडिशन में शहर के युवा मॉडल्स और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

संस्था के निदेशक अमित तिवारी ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि आज के ऑडिशन में चुने गए सभी प्रतिभाशाली प्रतिभागियों का सेमीफइनल राउंड आगामी 27 अप्रैल को शहर के जाने-माने होटल एवं कलेवा रेस्टोरेंट में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों में सेमीफइनल में जगह बनाने के लिए जबरदस्त उत्साह और प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।

See also  कागारौल में रोडवेज बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बची दर्जनों यात्रियों की जान

ऑडिशन के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे अभिनव राघव ने बताया कि आज के ऑडिशन में लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों में अपनी प्रतिभा दिखाने का गजब का जोश नजर आया। रंगबिरंगी लाइट्स और आकर्षक माहौल के बीच बच्चों ने रैंप वॉक और अपनी अन्य प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आज के ऑडिशन में प्रतिभागियों का मूल्यांकन करने के लिए जूरी पैनल में हेरिटेज पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रुपिन्दर कौर, सीनियर मॉडल हेमा बैजल, राधिका चोपड़ा, अभिनव राघव और भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर आगरा के मंत्री जॉन पॉल जैसे गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभी जजों ने प्रतिभागियों की प्रतिभा और आत्मविश्वास की सराहना की।

See also  बहन का पर्स छीनकर भागे लुटेरे को भाई की सूझबूझ से पुलिस ने दबोचा

इस भव्य ऑडिशन को सफल बनाने में ऐ.एक्स इवेंट्स के निदेशक मनीष चोपड़ा और प्रदीप वर्मा के साथ आर्यन शर्मा, भव्य चोपड़ा, आनंद पचौरी और अन्य सदस्यों ने सक्रिय रूप से योगदान दिया।

आज के ऑडिशन में दिखे उत्साह और प्रतिभा को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि मिस्टर, मिस एंड मिसेस आगरा सीजन-12 और किड्स फैशन शो का आगामी सेमीफइनल और ग्रैंड फिनाले भी बेहद रोमांचक होने वाला है। शहर के लोग अब 27 अप्रैल को होने वाले सेमीफइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

See also  मृतका की दुर्घटना मृत्यु पर 12 लाख 79 हजार मुआवजा, सात प्रतिशत ब्याज सहित देने का आदेश
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement