एनसीसी कैडेटों ने सीखे आग से बचाव व यातायात के नियम

550 छात्र छात्रा एनसीसी कैडिट कैम्प में ले रहे हैं भाग

आगरा l 1 यूपी बटालियन एनसीसी आगरा द्वारा श्री राम आदर्श महाविद्यालय पनवारी में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-13 में बुधवार को आग से बचाव और यातायात के नियमों को बताया गया। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर रामजी शुक्ला ने कैडिटों को बताया की बाइक में प्रेशर हॉर्न ना लगवाएं ,2 से अधिक व्यक्ति बाइक पर ना चले, हेलमेट का प्रयोग दोनों सवारी करें ,तेज गति से वाहन ना चलाएं, ट्रैफिक के सिंबल को समझे और पालन करें, सर्दी के मौसम में कोहरा होता है अतः फाग लाइट लगवाएं, सड़क की रेलिंग को कूदकर पार ना करें ।कमांडिंग आफिसर कर्नल एम.एस. रोहिल ने बताया कि कैडिटों को इन नियमों को समाज के लोगों को बताना है जिससे समाज इन नियमों के प्रति जागरूक हो सके।

See also  उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को सतर्क रहने का आदेश दिया

कोई दुर्घटना होने पर तमाशबीन बनकर वीडियो ना बनाएं बल्कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को तुरंत राहत हेतु अस्पताल ले जाएं। रिटायर्ड चीफ फायर ऑफिसर शिवदयाल शर्मा ने गांव में फसल या घरों में लगने वाली आग, बिजली के तारों की आग ,सिलेंडर में लगी आग से किस प्रकार बचे तथा आग से होने वाली हानियों को किस प्रकार कम कर सकते हैं इस पर चर्चा की ।कैंप में एडिशनल ऑफिसर एस.के.राय, कैप्टन शंभू पांडे, लेफ्टिनेंट आशुतोष दुबे, टी.ओ हरनाम सिंह ने छात्रों को निर्देशित किया। कैंप ने सूबेदार मेजर बलदेव सिंह, सूबेदार सर्बजीत सिंह, सूबेदार विकास राना, नायब सूबेदार अशोक कुमार थापा, बीएचएम रोम बहादुर आले, नायब सूबेदार सोमराज शरण, ने सैन्य विषय पर प्रशिक्षण दिया।

See also  एत्मादपुर में कब्रिस्तान और दरगाह को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश, प्रशासन मौन

About Author

See also  फिरोजाबाद में सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.