सुमित गर्ग अग्रभारत,
क्रिकेट के महाकुंभ में विद्युत विभाग की टीम ने किया दर्शकों को रोमांचित
खेरागढ़।आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ क्रिकेट लीग द्वारा नौ दिवसीय क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन मंडी समिति खेरागढ़ के ग्राउंड में किया जा रहा है। क्रिकेट महाकुंभ के तीसरे दिन टीमों ने अपना दमखम दिखाते हुये दर्शकों को रोमांचित कर दिया।मैच की शुरुआत में दीनानाथ डेन्टल क्लीनिक के डायरेक्टर डॉ आदित्य पाठक ने टॉस करा कर की।
पहली पारी में विद्युत विभाग की स्पार्क इलैवन और वार्ड 5 की रॉयल चेलेंज के मध्य रोमांचक मुकाबला हुआ।जिसमे स्पार्क इलैवन 26 रनों से विजयी रही जिसमे मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार गौरव को मिला। विद्युत विभाग की स्पार्क इलैवन ने पहले बल्लेबाजी करते हूए निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर अब तक का सर्वाधिक स्कोर 164 रन बनाए। दूसरी पारी के मैच में वार्ड 3 के थ्री स्टार और वार्ड 2 की भीम बटालियन के बीच एक तरफा मुकाबला रहा।जिसमे वार्ड 3 की टीम थ्री स्टार विजेता घोषित हुई।
आज के मैच के मुख्य अतिथि आदर्श नगर पंचायत के चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू रहे तथा उनके द्वारा विजेताओं को पुरुस्कार वितरण कराया गया।मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार सभासद विष्णु शर्मा द्वारा दिया गया।
मैच में अंपायर अजित गोयल, सुनील बंसल रहे।स्कोरर मनोज सिंघल तथा कमेन्ट्री उपेन्द्र धाकरे,प्रदीप गर्ग,सूरज शर्मा ने की।क्रिकेट को देखने के लिए हजारों लोग मैदान पर नजर आए।
इस महाकुंभ में mi स्पोर्ट्स के शिवकुमार ने सभी खिलाड़ियों को 40 प्रतिशत डिस्काउंट पर अपने प्रोडक्ट देने के लिये अपने उत्पादों की एक स्टाल लगाई।
इस दौरान केपी सिंह,मुनिया हलवाई,कोमल अग्रवाल,शिव कुमार सिंघल,लायक सिकरवार,नवीन राजावत,धर्मेंद्र चौहान,नरेश गोयल,जगदीश सिंघल योगेंद्र सिकरवार,अवधेश परमार, माधव गर्ग,पवन सिकरवार,संदीप भास्कर,ब्रजेश तौमर,अजय जादौन,मनीष मिश्रा,आकाश चौहान,कोमल सिकरवार,केके मित्तल, योगेश नागर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।