आगरा के कागारौल में हुआ दंगल का आयोजन, दूर दराज से आए पहलवानों ने लगाए दांव-पेंच

Sumit Garg
2 Min Read

अमित चाहर

(कागारौल) थाना कागारौल क्षेत्र के गांव बघा सोनिगा में कुश्ती दंगल आयोजित हुआ। जिसमें दूर दराज से आए पहलवानों ने अपने दांव पेंच लगाए।

कुश्ती दंगल मुकबला में देरी होने के कारण केवल तीन कुश्ती हो पाई, जिसमें पहली कुश्ती जिला पंचायत सदस्य डॉ संजय चाहर ने कराई। कुश्ती शिवा पहलवान सोनिगा और कुशलपाल सूती फुलवारा के बीच हुई जिसमें जमकर मुकाबला हुआ जो बराबरी पर छूटा।

अगली कुश्ती राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर और विनोद अग्रवाल ने ग्यारह हजार रुपए की कराई जिसमें राजस्थान केसरी चित्रा पहलवान और गुरदीप गोपालगढ़ के बीच हुई। दोनों पहलवानों ने अपने अपने दांव पेंच लगाए जिसमे चित्रा पहलवान विजयी हुए।

See also  आगरा: डीएम कंपाउंड की दीवार गिरने से चार घायल, दो बच्चियों की हालत गंभीर

तीसरी और आखिरी कुश्ती फतेहपुर सीकरी विधानसभा के विधायक चौधरी बाबू लाल ने कराई जिसमे राजस्थान केसरी शेरा पहलवान और रामनगर के संदीप पहलवान के बीच हुई। दोनों पहलवानों ने एक दूसरे पर जमकर जोश अजमाइश की ओर राजस्थान केसरी शेरा पहलवान विजयी हुए जिन्हें ग्यारह हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।

इस दौरान दंगल कमेटी अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर, प्रधान सत्यपाल सिंह, प्रधान जुगेंद्र सिंह, प्रधान अमित पत्रकार, कैप्टन गोविन्द सिंह, विजयपाल सिंह, रिंकू सिंह, लक्ष्मण सिंह, भूरी पहलवान, मुकेश पहलवान, लाखन पहलवान, प.लक्ष्मी नारायण शास्त्री, मान सिंह प्रधान, रामवीर मास्टर, मीना नेता, सिंह चाहर, रामू प्रधान मौजूद रहे।

See also  उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत द्वारा ईमाम हुसैन की याद में रक्तदान शिविर लगा कर शहादत को सलामी दी

See also  आगरा मेट्रो कर्मचारी एक घंटा श्रमदान कर स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़े - साफ-सफाई कर लोगों को किया प्रेरित
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.