संवाददाता: प्रदीप यादव जैथरा, एटा
जैथरा पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन में छापेमारी अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा। पुलिस ने मौके से अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण सहित दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
पुलिस की छापेमारी कार्रवाई के दौरान काली नदी के किनारे कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री चलाए जाने की सूचना मिली थी। उप निरीक्षक संदीप राणा, हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, ओमप्रकाश व चालक दिनेश कुमार की टीम ने वहां छापा मारा तो काली नदी के किनारे अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री चलती हुई मिली। पुलिस को आते देख अभियुक्त राजू पुत्र नेकराम तथा दौलत राम पुत्र प्रभु दयाल निवासी गोकुलपुरा थाना कुरावली जिला मैनपुरी मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से भट्टियाँ व 5000 लीटर लहन नष्ट कराया और 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण तथा दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। तो वहीं धुमरी चौकी क्षेत्र के गांव गांगूपुरा निवासी विजय पुत्र राजकुमार को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र में लगातार पुलिस द्वारा कड़ी चौकसी की जा रही है, ताकि इस गोरख धंधे पर पूरी तरीके से पाबंदी लगाई जा सके। इसके लिए चेकिंग और सख्त कर दी गई है। थाना अध्यक्ष रामेंद्र शुक्ला ने बताया थाना क्षेत्र में कहीं भी अनैतिक कार्यों में संलिप्त लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जिसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
जैथरा पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाया अभियान
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment