आगरा-हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जायेगा। जन्मोत्सव समिति की टीम अध्यक्ष सुनील जैन सेठी, कोषाध्यक्ष अंकित जैन ओशो, महामंत्री तरुण जैन रुद्राक्ष, ऑडिटर अभिनव जैन, रथयात्रा संयोजक मनोज जैन दद्दा के साथ साथ दर्जनभर कार्यकर्त्ता पिछले दो महीने से नगर की जैन जेनेत्तर समाज से संपर्क कर रहे हैं।
इसी अवसर पर आज श्री चंद्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर सदर बाजार में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के कार्यालय का उद्घाटन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में भगवान महावीर के चित्र का अनावरण मनोज कुमार जैन गोटा वालों ने किया तथा चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित दिनेश जैन चच्चू, राहुल जैन एवं मनीष जैन ने किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मयंक जैन माइकरोटेक ने नगर विधायक मनीष असिजा, मुख्य वक्ता अनूप चंद्र जैन एडवोकेट मेला संयोजक चंद्र प्रकाश जैन, अशोक जैन तुलसी बिहार ललितेश जैन दुर्गेश, ललित मोहन रपरिया, श्याम सुन्दर जैन, कमल कुमार जैन, स्वागतध्यक्ष संभव प्रकाश जैन, सुनील जैन सेठी, सतेंद्र जैन सोली, पुष्पेंद्र जैन झिलमिल, रथयात्रा संयोजक संजीव जैन एडवोकेट, को ससम्मान मंच पर आमंत्रित किया तथा विमलेश जैन, प्रदीप जैन पी पी, सुकूमाल जैन, राजा जैन,विजय जैन एडवोकेट, दीपक जैन अत्तार, धीरेश जैन सिंघई, राहुल जैन इसोली, दीपक जैन, अशोक भदावर, आदि कार्य कर्ताओं ने मंच पर आसीन अतिथियों का तिलक लगाकर एवं पीत दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता अनूप चंद्र जैन ने नव निर्वाचित महोत्सव समिति को बधाई देते हुए कहा कि आप महोत्सव में कुछ ऐसा कार्य करें कि वो समाज को दिखाई दे।
मेला संयोजक चंद्र प्रकाश जैन ने विधायक की और मुख़ातिब होते हुए कहा कि मेरा विधायक जी से निवेदन के कि महोत्सव में मेला स्थल की साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था आदि सभी व्यवस्थाओं को कराने की कृपा करें। अंत में विधायक मनीष असिजा ने नव निर्वाचित टीम को बधाई देते हुए सभी कार्य कराने का आश्वासन दिया। और कार्यक्रम के अंत में कार्यालय का उदघाटन देवेंद्र कुमार जैन मामा एवं दीपक जैन ने फीता खोलकर किया।
समिति के मीडिया प्रभारी आदीश जैन ने बताया त्रिदिवसीय महोत्सव में दिनांक 4अप्रेल को दोपहर 1 बजे राजा दाल मील से भगवान महावीर की भव्य जन्म कल्याणक शोभायात्रा श्री शीतल नाथ दिगम्बर जैन मंदिर नासिया जी तक निकाली जाएगी। दिनांक 5अप्रेल को रात्रि में साधना रंग मंच इंदौर के द्वारा नृत्य नाटिका होगी तथा दिनांक 6 अप्रेल को दोपहर में रथयात्रा वापसी तथा रात्रि में विशाल कवि सम्मलेन किया जायेगा।
कार्यक्रम में देवेंद्र कुमार जैन रसूलपुर, सनत कुमार जैन, जयंती प्रसाद जैन,संतोष जैन, राज जैन, संजीव जैन संजू, अनिल जैन, अतुल जैन, मुकेश जैन,रोहित जैन डॉलसी, अंकित बजाज, अजय जैन, पंकज जैन, रविन्द्र जैन, प्रवीण जैन प्रवक्ता, जितेंद्र जैन जीतू, निमिष जैन, पिंटू जैन, मनोज जैन पप्पू, प्रिंस जैन, पारस जैन आदि अनेकों कारकर्ता उपस्थित रहे।